बेला सिमरी पंचायत के दर्जनों घर पानी की चपेट में , आसमान तले रहने को हैं विवश- अविनाश कुमार
बेला सिमरी पंचायत के दर्जनों घर पानी की चपेट में , आसमान तले रहने को हैं विवश- अविनाश कुमार
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
बेला सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 08 में गांव के निचले हिस्से में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में घुसा हुआ है पानी
खगड़िया सदर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर,2021 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत के तीन दिनों से तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश के कारण चारों ओर जलजमाव हो गया है। गांव के निचले हिस्से में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है।
तीन दिनों से तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश के कारण चारों ओर जलजमाव हो गया है। खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 08 में गांव के निचले हिस्से में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है। मनीष पासवान, पलटन पासवान, अमरजीत पासवान, दिलखुश पासवान, देवन कुमार, इंदल कुमार, रुदल पासवान, विक्की पासवान एवं दुलारू पासवान के अलावा दर्जनों घरों में घुसा बारिश का पानी।
इन लोगों तक किसी तरह का राहत नहीं पहुंचा है, जिससे उनकी परेशानियां काफी बढ़ गई है। लोग जलजमाव से निजात के लिए प्रशासन की ओर नजरें टिकाये हैं। लगातार जलजमाव रहने से लोगों में बीमारियों का भी डर सताने लगा है . कोरोना के बाद बारिश व बाढ़ ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी थी। लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई थी।
बारिश के पानी से प्रभावित लोगों का कहना है कि :
लगातार बारिश व जलजमाव की वजह से सभी लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। यदि सरकारी स्तर से पॉलीथिन शीट का भी वितरण किया जाता, तो सभी लोग सरकारी सड़क पर अपना आशियाना बना लेते। मगर अब तक कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है।
इंसानों के भोजन पर संकट गहरा रहा है, तो वही मवेशी भी चारे के लिए मोहताज है। अविनाश कुमार ने बताया कि चारा के अभाव में फसल नुकसान के कारण एवं सभी जगह जलजमाव रहने की वजह से हम लोगों की आमदनी शून्य हो गई। कर्ज लेकर मवेशी के लिए चारा दूसरे जगहों से मंगाने को विवश हैं, जिससे मवेशियों पर भी खतरा मंडराने लगा है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments