अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् ने शौर्य दिवस के रूप मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

 अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् ने शौर्य दिवस के रूप मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

गांधी जी व शास्त्री जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर अखिल भारतीय कायस्थ परिसद के सदस्यों ने मनाई जयंती 

लखनऊ,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर,2021 ) ।  अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव ने भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वः लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जी की जयंती का आयोजन किया। भारत रत्न शास्त्री जी कि जयंती शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज विश्व और देश में शास्त्री जी के उस शौर्य को याद किया जाता है जब उन्होंने पाकिस्तान को उसके घर में घुस कर मारा था और लाहौर तक कब्जा कर लिया था। वो अमेरिका जैसी विश्व शक्ति के सामने भी नहीं झुके। लेकिन दुर्भाग्य है ऐसे सच्चे सपूत को देश विरोधी तत्वों ने जहर देकर उनको मार दिया। काँग्रेस की तत्कालीन सरकार ने ठीक तरह से जांच भी नहीं होने दी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रतुल भटनागर ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी एक ईमानदार, सादगी पसंद एवं सच्चे देश भक्त थे देश के विकास सुरक्षा एवं एकता के संबंध में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ रेनू महेंद्रा श्रीवास्तव शास्त्री जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में शास्त्री जी का अहम योगदान रहा है एवं उनके  जय जवान जय किसान नारे को आज भी देश के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को आज देश और दुनिया में इनकी सादगी एवं ईमानदारी और प्रशासनिक क्षमता के लिए याद किया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व वैज्ञानिक डॉ महेंद्र नाथ श्रीवास्तव प्रदेश सचिव विनीता श्रीवास्तव नितिन श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव आदि कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित