प्रशिक्षण के बाद सिलाई-कटाई कर महिलाएं संवार सकती है अपनी जिंदगी:अशोक कुमार
प्रशिक्षण के बाद सिलाई-कटाई कर महिलाएं संवार सकती है अपनी जिंदगी:अशोक कुमार
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
30 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण बाद शुक्रवार को 25 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया
समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सिलाई-कटाई के 30 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण बाद शुक्रवार को 25 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक अशोक कुमार ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रशिक्षण को लाभप्रद बताया और महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को योजनाओं के माध्यम से बैंक ऋण उपलब्ध कराएगी। मौके पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा, कार्यालय सहायक अलका शर्मा, डोमेन स्किल ट्रेनर अलका राज आदि उपस्थित थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments