ओडिशा सांसद ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात

 ओडिशा सांसद ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट


भुवनेश्वर से जयपुर और भुवनेश्वर से गोवा के लिए इंडिगो उड़ानों की अनुमति देने के लिए उन्हें दिया धन्यवाद

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा समाचार 19 अक्टूबर, 2021 ) । ओडिशा सांसद अपराजिता सारंगी ने आज दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। भुवनेश्वर के लोगों की ओर से, उन्होंने भुवनेश्वर से जयपुर और भुवनेश्वर से गोवा के लिए इंडिगो उड़ानों की अनुमति देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

o२ नवंबर और १ दिसंबर, २०२१- क्रमशः। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर भी बात की। मंत्री सिंधिया जी ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। चूंकि भुवनेश्वर पूर्वी भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है और अच्छी तरह से जुड़ा होना चाहिए।

उन्होंने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि वे आज भुवनेश्वर से जम्मू और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ानों के लिए लिखें। ये ओडिशा के हमारे लोगों की लंबे समय से लंबित मांगें हैं। इसको लेकर सांसद मंत्रालय से भी करेंगे बात।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित