किसान हत्याओं के विरोध में मौन धारणा : कांग्रेस

 किसान हत्याओं के विरोध में मौन धारणा : कांग्रेस

जनक्रांति कार्यालय से स्वतंत्र पत्रकार बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट


किसान देश के कमाने वाले हैं, इन फीडरों की निर्मम हत्या अत्यंत अलोकतांत्रिक और निंदनीय है : निरंजन पटनायक

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा न्यूज़ 11 अक्टूबर,2021 )। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (आईसीसी) ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन राज्य कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आह्वान किया। सरकार। रैली सुबह ११  बजे से दोपहर १ बजे तक ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक की अध्यक्षता में राजभवन चौक पर हुई. कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कांग्रेसी नेताओं ने चुप्पी साधे रखी और घटना का विरोध किया। कार्यक्रम के बाद पीसीसी अध्यक्ष श्री पटनायक ने कहा कि किसान देश के कमाने वाले हैं. इन फीडरों की निर्मम हत्या अत्यंत अलोकतांत्रिक और निंदनीय है।

हम इस संबंध में केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसके बारे में कांग्रेस की सुनवाई ठीक वहीं थी जहां से फायरिंग हुई थी। श्री पटनायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना संघर्ष तब तक जारी रखेगी जब तक कि कानून को निरस्त नहीं कर दिया जाता।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता सर्वश्री पंचानन कानूनगो, सुरेश कुमार राउतराय, शरत राउत, शिवानंद रॉय, यज्ञेश्वर बाबू, नकुल नायक, आर्य कुमार ज्ञानेंद्र, दीपक कुमार महापात्र और कई अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्वतंत्र पत्रकार बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Silent perception against farmer killings: Congress

Jankranti office Report independent Reporter Bishwaranjan mishra.


farmers are the earners of the country. The ruthless killing of these feeders is extremely undemocratic and condemnable.: Niranjan Patnaik.

Bhubaneswar,Odisha ( Jankranti hindi news bulletin office Biswaranjan Mishra News 11 October, 2021) !. All India Congress Committee (ICC) ruthlessly killed protesting farmers in Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh demanding repeal of three state agriculture laws made by the central government. Called the All India Congress Committee today in protest against the Government. The rally was held from 11 am to 1 pm at Raj Bhavan Chowk under the chairmanship of Odisha Pradesh Congress Committee President Niranjan Patnaik. All the Congress leaders who attended the program kept silent and opposed the incident. After the program, PCC President Shri Patnaik said that farmers are the earners of the country.

The ruthless killing of these feeders is extremely undemocratic and condemnable. We are demanding the resignation of the Union Minister in this regard. The Congress hearing about this was right from where the firing took place. Mr Patnaik said that the Congress party would continue its struggle till the law was repealed.

Congress leaders Sarvshree Panchanan Kanungo, Suresh Kumar Routray, Sarat Raut, Shivanand Roy, Yajneshwar Babu, Nakul Nayak, Arya Kumar Gyanendra, Deepak Kumar Mohapatra and many other prominent Congress leaders and workers were present on the occasion.


Publisher/Editor Rajesh Kumar Verma published and broadcast the report of independent journalist Biswaranjan Mishra from Jankranti Head Office.

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित