नगर निगम क्षेत्र में भयावह जलजमाव व (महामारी फैलने की आशंकाओं सहित जलजमाव के निदान को लेकर नागरिकों ने लगाया प्रेस से गुहार
नगर निगम क्षेत्र में भयावह जलजमाव व (महामारी फैलने की आशंकाओं सहित जलजमाव के निदान को लेकर नागरिकों ने लगाया प्रेस से गुहार
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
जल जमाव की स्थिति को जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन को सदृश्य जल में प्रवेश कर अवलोकन कराते मुसापुर वार्ड नं० -01/02 के निवासी
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अक्टूबर 2021 )। समस्तीपुर के आम नागरिकों की ओर से नगर निगम क्षेत्र में भयावह जलजमाव व (महामारी फैलने की आशंकाओं सहित जलजमाव के निदान को लेकर मुहल्लेवासियों ने लगाया प्रेस से गुहार ।
बताया जाता है की मुसापुर सहित सोनवर्षा चौक में विगत् 06 महीने से जलजमाव बना हुआ इससे निजात पाने के लिए प्रेस से जलजमाव पर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने और समस्या से मुक्ति के लिए ध्यान आकृष्ट कराने की बात कही है ।
मालूम हो की नवगठित निगम क्षेत्र के मुसापुर, सोनवर्षा चौक, श्रीकृष्णापुरी , आर.एन.ए.आर. कॉलेज, B.Ed कॉलेज, तिरहुत अकैडमी, काशीपुर , पंजाबी कॉलोनी, धरमपुर, आदर्श नगर, आजाद नगर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, मोहनपुर रोड सहित नगर निगम क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में जल जमाव बना हुआ है इसकी निकासी की अविलंब व्यवस्था की जाए ।
मुहल्लेवासियों ने कहा है कि अगर जिला पदाधिकारी जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था नहीं करते हैं तो जलजमाव से होने वाली बीमारी फैलने की संभावना भी प्रवल है l जिसमें मलेरिया, डेंगू , हैजा, मियादी बुखार जैसी अनेक बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना तथा गंदे पानी में आने जाने के कारण गंभीर चर्म रोग उत्पन्न होने की आशंका व्यक्त की जा रही है l
साथ ही साथ जल में साईकिल, मोटरसाइकिल से गिरने के कारण जानमाल की क्षति भी होती है और गिरने के बाद चोटिल व घायल भी सैकड़ों लोग हो चुके है तथा जो पशु नगर में घूमते हैं वह मर रहे हैं। उससे भी बीमारी उत्पन्न होने की संभावना प्रबल है ।
इन सभी समस्याओं के ऊपर तथा जब तक जल निकासी नहीं होगा प्रेस के माध्यम से जिला पदाधिकारी से आग्रह करते रहेंगे कि जल्द से जल्द जलजमाव के समस्या से नगर निगम वासियों को निजात दिलाएं ।
जल जमाव की स्थिति को जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन को सदृश्य जल में प्रवेश कर अवलोकन कराते मुसापुर वार्ड नं० -01/02 के निवासी अनील कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार वर्मा, किशोरपति प्रसाद कर्ण, प्रफुल्ल चन्द्र वर्मा, अखिलेश कुमार सिन्हा, रवीन्द्र प्रसाद सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मुहल्ले वासी l
आज भारी विकट समस्याओं को झेलने पर मजबूर है इस मुहल्ले के निवासी। लेकिन जिला प्रशासन है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments