त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में होने वाली पंचायत चुनाव किसी बड़ी घटना का दे रहा संकेत

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में होने वाली पंचायत चुनाव किसी बड़ी घटना का दे रहा संकेत

जनक्रांति कार्यालय से जिला संवाददाता अंगद कुमार यादव की रिपोर्ट

पटना बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर, 2021 ) । बिहार के खगड़िया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में होने वाली पंचायत चुनाव किसी बड़ी घटना का संकेत दे रही है ।   जहां दो मुखिया प्रत्याशियों के गुटों द्वारा भयंकर मारपीट हुआ । बताया जा रहा है अपने वर्चस्व को लेकर दिलीप यादव और विनोद यादव में प्रचार-प्रसार को लेकर विवाद छिड़ा और यह विवाद यहां तक पहुंचा कि दोनों गुटों के तरफ से एक दूसरे का जान लेने पर उतारू हो गया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुटों में भयंकर मारपीट हुई । जिसमें कुछ लोग जख्मी भी हो गए हैं । वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बहादुरपुर पीकेट क्षेत्र पर प्रदर्शन करने पहुंच गए । जहां थाना प्रभारी के द्वारा खदेड़ कर प्रदर्शनकारियों को भगाया गया । अभी स्थिति सामान्य बताई जा रही है । घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ।

आगे देखते हैं की अब क्या होता है। यूं तो कहा जा रहा है की यह घटना बहादुरपुर पिकेट क्षेत्र के बुधौरा पंचायत से है ।
यह मामला कोई नया नहीं है। सूत्रों से बताया जा रहा है कि इस घटना से 04 दिन पहले भी विवाद हुआ था। लेकिन बहादुरपुर पिकेट प्रभारी के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मामले को थाना प्रभारी के द्वारा कितना हद तक देखा जा रहा है। यह किसी एक पंचायत की बात नहीं है बहुत सारे ऐसा पंचायत है जहां पर थाना प्रभारी के द्वारा किसी भी घटना को मेल-मिलाप कर दिया जाता है। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है। जिसके कारण विपक्षी पार्टी के द्वारा अपना वर्चस्व बनाया जाता है कि मुझे पुलिस-प्रशासन के द्वारा भी कुछ नहीं किया गया तो तुम लोग मेरा क्या कर लोगे ..?? 

इसी के कारण बहादुरपुर पिकेट क्षेत्र में दिन प्रतिदिन एक ना एक नया घटना देखने को मिल रही है अब इस घटना को देखने के बाद जिला प्रशासन क्या संज्ञान लेती है वह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल तो यह कहने में कोई संकोच नहीं होगा कि ऐसे थाना प्रभारियों के द्वारा यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में और शांति व्यवस्था भंग होना आम सी बात हो गई है और होगा भी क्यों ना क्योंकि थाना प्रभारियों के द्वारा दबंग लोगों का समर्थन किया जाता है और दबे कुचले लोगों को डांट फटकार कर मामला को सुलह करने को बोला जाता है ऐसा ही घटना बीते दो-तीन दिन पहले शुंभा पंचायत की है जहां एक महादलित समुदाय के लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया था । लेकिन जिस लोगों के प्रति आवेदन दिया गया था वह दबंग है । थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज नहीं करने वजाय उसे मेल मिलाप करा दिया कहीं या घटना भी आगे चलकर पंचायत चुनाव में अशांति व्यवस्था भंग करने का तुल ना पकड़ लें ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा जिला संवाददाता अंगद कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित