अमृत महोत्सव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के द्वारा एकंबा एंव परोड़ा पंचायत के विभिन्न गांव में चलाया गया विधि जागरूकता अभियान

 अमृत महोत्सव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के द्वारा एकंबा एंव परोड़ा पंचायत के विभिन्न गांव में चलाया गया विधि जागरूकता अभियान

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य महिलाएं एवं बच्चे मानसिक रोगी एवं विकलांग अनपेक्षित जातीय हिंसा जातीय अत्याचार बाढ़ भूकंप या औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताए हुए व्यक्ति औद्योगिक श्रमिक काराधीन बंदी ऐसे सभी व्यक्ति जिनका वार्षिक आय ₹1,50,000 से कम है नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के हैं पात्र।

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर 2021 ) । अमृत महोत्सव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के द्वारा घर - घर जाकर PLV अफजल अमानुल्लाह  PLV चंदन कुमार ने एकंबा एवं परोड़ा पंचायत के विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए विधिक कानूनी ज्ञान दिए गए ।

PLV अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि प्राधिकार में सरकारी खर्च पर वकील उपलब्ध कराए जाते हैं, मुकदमों की कोर्ट फीस माफ की जाती है । न्यायालय के समक्ष विचाराधीन मामलों मैं कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है ।अपराध पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा, नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र कौन कौन हैं ।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य महिलाएं एवं बच्चे मानसिक रोगी एवं विकलांग अनपेक्षित प्रभाव जैसे जातीय हिंसा जातीय अत्याचार बाढ़ भूकंप या औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताए हुए व्यक्ति औद्योगिक श्रमिक काराधीन बंदी ऐसे सभी व्यक्ति जिनका वार्षिक आय ₹1,50,000 से कम है ।

उन्होंने 11 दिसंबर 2021 को आगामी माह में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी साथ ही पर्चे का वितरण किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े भारत के कोई भी निवासी आर्थिक या किसी अन्य योग्यता के कारण न्याय पाने से वंचित ना रहे ऐही उद्देश्य है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्र किशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित