आइसा, इनौस एवं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में कैंडिल मार्च निकालकर जम्मू-कश्मीर में शहीद जवानों को दिया गया श्रद्धांजलि

 आइसा, इनौस एवं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में कैंडिल मार्च निकालकर जम्मू-कश्मीर में शहीद जवानों को दिया गया श्रद्धांजलि

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



जम्मू-कश्मीर में कानून- व्यवस्था सुधारने समेत हत्या- अपराध पर रोक लगाने की केन्द्र सरकार से की मांग 

शहीद के परिजनों को एक- एक करोड़ रुपये एवं एक सदस्य को दें सरकारी नौकरी : सुरेंद्र प्रसाद सिंह

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर 2021)। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा शहीद 05 जवानों को कैंडिल मार्च निकालकर मंगलवार को श्रद्धांजलि दिया गया। बताते हैं कि आइसा, इनौस एवं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने शहर के मवेशी अस्पताल के निकट ईकट्ठा होकर अपने- अपने हाथों में कैंडिल लेकर शहर में कैण्डल मार्च निकाला ।

जो आसपास के क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः मवेशी अस्पताल के पास आकर मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई । मौके पर श्रद्धांजलि सभा को मो० सगीर, मनोज शर्मा, जीतेंद्र कुमार, रामबली सिंह, मनोज सिंह,  संजीत शर्मा, सुनील कुमार, अबु तोराब, देवनारायण सिंह, मोहन महतो, सोनू, आदि ने संबोधित किया।


वहीं अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर 370 हटाकर आतंकियों की कमर तोड़ देने की उद्घोष करने वाली मोदी सरकार में जम्मू- कश्मीर में आम आवाम, शिक्षक, बुद्धिजीवी, पत्रकार समेत लगातार जवानों को मौत के घाट उतारा जा रहा है और सरकार जुमलेबाजी कर रही है ।

माले नेता ने जम्मू-कश्मीर में कानून- व्यवस्था सुधारने समेत हत्या- अपराध पर रोक लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है । इसके साथ ही उन्होंने शहीद के परिजनों को एक- एक करोड़ रुपये एवं एक सदस्य  को सरकारी नौकरी देने की मांग की है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित