सुहागिन महिलाओं ने अपनी पति के जीवन की दिर्घायु को लेकर उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाई धूमधाम से करवा चौथ व्रत

 सुहागिन महिलाओं ने अपनी पति के जीवन की दिर्घायु को लेकर उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाई धूमधाम से करवा चौथ व्रत

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


हुआ चांद का दिदार पूर्ण किया विवाहित महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत 

पत्नी द्वारा पति ने जल ग्रहण कर तोड़ा करवा चौथ व्रत  

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अक्टूबर, 2021 ) । बिहार में रविवार को करवा चौथ का त्यौहार हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ सुहागिन महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।

समस्तीपुर की पुत्री नव सुहागिन कुमारी अंजली के साथ कुमारी काजल सहित राज्य के कई नवविवाहिता ने भी पहली बार करवा चौथ व्रत कर अपने पति के जीवन की दिर्घायु के लिए माता करवा चौथ से विनती की।

वहीं ऐ भी देखा गया की अपनी पत्नी को करवा चौथ व्रत करते देखकर पति ने भी व्रत रख कर मांगी पत्नी की लम्बी उम्र का वरदान । वहीं  दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए चांद का दीदार करना संभव नहीं हो पाया ।

क्योंकि शाम से ही मौसम खराब हो गया और काफी देर तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होती रही । यूं तो बिहार में करवा चौथ के दिन चांद निकलने का वक्त 06.47 बजे के करीब था ,  सुबह से सुहागिन महिलाओं ने अपने-अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा हुआ था और समय का इंतजार कर रही थीं, हालांकि देश के कई अन्य हिस्सों में मौसम पूरी तरह साफ रहा या हल्के बादल छाए रहे लेकिन उन्हें चांद का दीदार हो गया ।


बारिश और खराब मौसम की वजह से दिल्ली-एनसीआर की महिलाओं को आज जब चांद नहीं दिखने का आभास होने लगा तो उन्होंने दूर-दराज के अपने गांव या रिश्तेदारों को फोन कर चांद निकलने को लेकर जानकारी लेने लगे । 

गांव और कई अन्य शहरों में चांद के दीदार होने की खबर मिलने पर कई महिलाओं ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों से चांद की फोटो वॉट्सऐप पर मंगवाई और फिर उसी को देखकर अपना व्रत तोड़ा ।


वहीं कई सुहागिन महिलाओं ने दूर-दराज के इलाकों में रह रहे अपने परिजनों या रिश्तेदारों को फोन कर वॉट्सऐप कॉल के जरिए चांद को जी-भर देखा और फिर व्रत तोड़ा ।

अपनी सुहाग की रक्षा की सलामती के लिए सुहागिनों ने अपनी आंखों या कैमरे की आंखों के जरिए चांद का दीदार करने के बाद ही सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ का त्यौहार पूरा हुआ । बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में चंद्रमा का अच्छे से दीदार हो गया।


एक-एक करके देश के सभी राज्यों और शहरों में चांद दिखाई दिया । व्रती महिलाओं ने चांद को देखकर पहले पूजा अर्चना की और फिर तोड़ी अपना व्रत ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित