सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार हमेशा से होता आ रहा है। लेकिन मृत्युभोज के बहिष्कार को लेकर वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के युवा बढ़-चढ़ कर आ रहे हैं आगे

 सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार हमेशा से होता आ रहा है। लेकिन मृत्युभोज के बहिष्कार को लेकर वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के युवा बढ़-चढ़ कर आ रहे हैं आगे


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पितृ भोज के लिए समाज के बुजुर्ग लोगों की बैठक बुलाई गई।जहां युवा वर्ग ने मृत्यु भोज को सामाजिक कुप्रथा बताकर भोज का किया बहिष्कार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २५ अक्टूबर, २०२१ ) । यूं तो हमेशा से सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार होता आ रहा है। लेकिन मृत्युभोज के बहिष्कार को लेकर वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के युवा बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं। जानकारी अनुसार प्रखंड के किसनपुर बैकुन्ठ वार्ड नंबर11 के निवासी रामजी चन्देल के पिता जी रंजन किशोर सिंह का निधन गुरुवार  को हो गया शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने भाजपा युवा जिला कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल पहुंचे संवेदना व्यक्त किए ।


वहीं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया इस दुख की घड़ी हम सभी साथ हैं । संस्कार के तीसरे दिन शनिवार को सामाजिक परंपरा अनुसार पितृ भोज के लिए समाज के बुजुर्ग लोगों की बैठक बुलाई गई। जहां युवा वर्ग ने मृत्यु भोज को सामाजिक कुप्रथा बताकर भोज का बहिष्कार किया। वहीं बुजुर्गो ने भोज को परंपरा एवं मृतक आत्मा के लिये शांति कर्म बताया। युवाओं ने अपना तर्क देकर न केवल मृत्यु भोज का बहिष्कार किया, बल्कि बुजुर्गो को भी इसे कुप्रथा मानने के लिये विवश कर दिया। नवयुवकों ने कहा कि ऐसे मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल, सामूहिक शौचालय,गरीबों के बेटी का सामुहिक विवाह, पुस्तकालय मृत्युभोज पर खर्च की जानेवाली राशि से मृतक के नाम से समाज में किसी धरोहर के निर्माण का फैसला लिया जाना उचित साबित होगा। ताकि आने वाले वक्त में भी समाज के बीच यही उदाहरण पेश कर मृत्युभोज को रोकने का प्रयास होगा।

स्थानीय युवा के ऐसे कदम समाज के लोगों के लिए सराहनीय साबित हो रहा है सभी बुद्धिजीवी लोग इस कार्य का प्रशंसा करते है और सभी से आवाहृण किया गया है की युवा पीढ़ी अपने समाज में जन जागरूक करे । सामाजिक स्तर से पहल करें । इस बैठक में स्थानीय ग्रामीण साहिल, चंदेल, सुरेश प्रसाद सिंह, ललन प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, चितरंजन प्रसाद सिंह, रामकृष्ण सिंह, राम प्रमोद सिंह, राम सुबोध सिंह, सीता शरण सिंह, विजेंद्र प्रसाद सिंह, आशीष कुमार, अमर कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार, अवधेश कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित