तृतीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उजियारपुर क्षेत्र में जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने किया भ्रमण

तृतीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उजियारपुर क्षेत्र में जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने किया भ्रमण


पंचायत आम निर्वाचन -2021 के तृतीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उजियारपुर के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करते जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बताया जाता है कि आज दिनांक 06 अक्टूबर 2021 को पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के तृतीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित पंचायतों का भ्रमण किया गया।


उजियारपुर प्रखंड के निम्नलिखित पंचायतों का भ्रमण किया गया जो इस प्रकार हैं:
१. माधोडीह
२. चकनीजाम
३. चांदचौर कटिहारा
४. सातनपुर
५. सलेमपुर
६. परोड़िया
७. मथुरा पुर
८. मंगल चौक बेलामेघ
९. महथी
१०. जटाडीह चौक
दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत किए जाने वाले पंचायतों का भ्रमण इस प्रकार हैं:


१. मोख्तियारपुर सालखन्नी
२. पांड (पांडव स्थान)
३. चकबहौद्दीन
५. मेलागाछी
६. हरिशंकर पुर
७. पगड़ा
८. रामपुर महिमा
९. केवाटा
१०. नागरगामा
११. सोयरा
१२. विश्वासपुर
१३. गढ़सिसई
१५. प्रेम ब्रहण्डा
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के क्रम में बिना अनुमति वाली गाड़ी जो प्रचार प्रसार कार्यों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चलाए जा रहे है,

उस वाहन को जब्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त जानकारी ईमेल से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments