उजियारपुर एवं दलसिंहसराय प्रखंड के निर्वाचन हेतु मतदान के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की की गई स्थापना

 उजियारपुर एवं दलसिंहसराय प्रखंड के निर्वाचन हेतु मतदान के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की की गई स्थापना

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2021)। बिहार पंचायत आम चुनाव 2021, तृतीय चरण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक प्रखंड निर्वाचन क्षेत्र हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से तथा दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को प्राप्त परिवादों के संधारण एवं विभिन्न प्राधिकारो को भेजे जाने वाले आवश्यक प्रतिवेदन का संकलन कर भेजने हेतु उजियारपुर एवं दलसिंहसराय प्रखंड के निर्वाचन हेतु मतदान के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण वरीय प्रभार: श्री विनय कुमार राय, अपर समाहर्ता, समस्तीपुर, मो० 9473191333
जिला नियंत्रण कक्ष उजियारपुर प्रखंड: 06274 222218, 06274 222219, 06274 222220
वरीय प्रभारी पदाधिकारी: श्री संजय कुमार, उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर, मो० 9431818367
जिला नियंत्रण कक्ष दलसिंहसराय प्रखंड: 06274 222221
वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार झा, जिला भु अर्जन पदाधिकारी, समस्तीपुर, मो० 9431271198
नियंत्रण कक्ष एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में दिनांक 7 अक्टूबर 2021 के प्रातः 6:00 बजे से दिनांक 9 अक्टूबर 2021 के प्रातः 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री अनुग्रह नारायण सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर, मो० 9470638063 है।
प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या:
उजियारपुर: 8051452064
दलसिंहसराय: 06278 295360, 9431005398 का दूरभाष नं० जारी किया गया है। उपरोक्त जानकारी ईमेल से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar.द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित