डेंगु एवं चिकुनगुनिया सहित कीट जनित अन्य वेक्टर-जनित संक्रामण रोगो के बचाव हेतु TEMEPHOS-EC 50% एवं PYRETHRUM Space spray का किया जाएगा छिड़काव

 डेंगु एवं चिकुनगुनिया सहित कीट जनित अन्य वेक्टर-जनित संक्रामण रोगो के बचाव हेतु TEMEPHOS-EC 50%  एवं PYRETHRUM Space spray का किया जाएगा छिड़काव

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर जिलाधिकारी ने दिया नगर निगम क्षेत्र में कीट नाशक दवा की वार्ड में छिड़काव करने आदेश निर्देश 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अक्टूबर, 2021 ) ।जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० : 01 दिनांक 30.10.2021 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निदेशानुसार नगर आयुक्त कार्यालय द्वारा डेंगु एवं चिकुनगुनिया सहित कीट जनित अन्य वेक्टर-जनित संक्रामण रोगो के बचाव हेतु  TEMEPHOS-EC 50%  एवं PYRETHRUM Space spray छिड़काव किया जाना है।


Ayush Enterpises, Barah Pathhar, Ward-15,  नगर निगम, समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो के गली-मोहल्लों के जहाँ जमाव की स्थिति बनी हुई है वहाँ रोस्टर के अनुसार TEMEPHOS-EC50% एवं PYRETHRUM Space spray का छिड़काव आज दिनांक 30 अक्टूबर, 21 से करना सुनिश्चित करेगें एवं छिड़काव कार्य से संबंधित लॉग बुक का संधारण करेगें।
दवा छिड़काव से संबंधित दैनिक कार्यक्रम के साथ ही प्रभारी कर्मचारी रोष्टर अनुसार 01. स्थान/वार्ड संख्या-1, 2, 3, 4, 8, 9 - सोमवार - मो0 अलीशेर, सहायक, प्रभारी सफाई निरीक्षक ।
02. स्थान/वार्ड संख्या-5, 6, 7, 11, 12, 13 - मंगलवार - मो० अलीशेर, सहायक, प्रभारी सफाई निरीक्षक ।


03. स्थान/वार्ड संख्या-14, 15, 26, 27, 29 - बुधवार -  मनोज कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक । 
04 स्थान/वार्ड संख्या-21, 22, 23, 24, 25 - गुरूवार - मनोज कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक।


05. स्थान/वार्ड संख्या-10, 17, 18, 19, 20 - शुक्रवार -  राज कुमार राम-02 जमादार मौजूद रहेंगे । वहीं ऑफिसर्स कॉलनी, जिलाधिकारी, आवास, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवास, पुलिस अधिक्षक आवास, अनुमंडल पदाधिकारी, आवास - शनिवार - मो० बदरे आलम, जमादार  उक्त छिड़काव कार्यक्रम के वरीय पदाधिकारी प्रेम शंकर कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक होगें। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments