26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सभी एसआरपी एवं केआरपी की बैठक का हुआ आयोजन

 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सभी एसआरपी एवं केआरपी की बैठक का हुआ आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



26 नवंबर को सभी विद्यालय में प्रभात फेरी के माध्यम से मद्य निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान चलाने का कार्यक्रम पदाधिकारी ने बैठक में दिया दिशा निर्देश

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 नवंबर,2021। कल दिनांक 17 नवंबर को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता कार्यालय, घोषलेन में 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष में सभी एसआरपी एवं केआरपी की बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता रोहित रौशन की अध्यक्षता में आयोजित की गई

बैठक में उन्होंने सभी केआरपी को अपने-अपने प्रखंडों में शिक्षा सेवक के माध्यम से मद्य निषेध जागरूकता हेतु दीवार पर नारा लेखन करने का निर्देश दिया। 26 नवंबर को सभी विद्यालय में प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच मद्य निषेध पर शराब वर्जित, बिहार हर्षित तथा मद्यपान बंद, घर-घर आनंद प्रतियोगिता कराया जाएगा।

मौके पर एसआरपी मधुरेंद्र दत्त शर्मा, केआरपी देव कुमार, कमलेश कुमार, अंजना कुमारी, रमेश कुमार, प्रमिला कुमारी, अनिता कुमारी, अरुण कुमार, सहदेव कुमार, साधना कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments