सर्वेश ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने शव दाह संस्कार होने से पहले ही मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

  सर्वेश ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने शव दाह संस्कार होने से पहले ही मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार


जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट


दुग्ध सेंटर संचालक हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मां बेटा

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 नवंबर, 2021 )। समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंडान्तर्गत वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में विगत् 08 नवंबर को हुए दुग्ध केन्द्र संचालक हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य नामजद अभियुक्त सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उक्त हत्याकांड में नामजद सीमा देवी तथा उसके पुत्र अमन कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि 08 नवंबर की सुबह रोहुआ पश्चिमी निवासी सर्वेश ठाकुर अपने दुग्ध सेंटर पर गए थे, जहां अपराधियों ने ताबरतोड़ फायरिग कर उनकी हत्या कर दी थी।
उक्त घटना के बाद मृतक की पत्नी साधना देवी ने एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराते हुए पांच व्यक्तियों को नामजद तथा चार-पांच अज्ञात को आरोपित की थी। प्राथमिकी में कहा है कि उसका पति अन्य दिनों की भांति उस दिन भी सुबह दुग्ध सेंटर पर गए थे। जहां वह दुकान खोलकर कुर्सी पर बैठे हीं थे कि ग्रामीण अमन कुमार उर्फ राजा अपनी भाभी रानी देवी, मां सीमा देवी तथा चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ उनके पास पहुंचकर उनके पति से वारिसनगर थाना कांड संख्या 209/20 में समझौता करने या केस लड़ने की बात करने लगे। इस पर उनके पति ने कहा कि ऐसे समझौता की बात की जाती है। इतना सुनते हीं सीमा देवी आक्रोशित होकर पुत्र को बोली कि यह इस तरह नहीं मानेगा, इसको जान से मार दो। इतना सुनते हीं रानी देवी तथा साथ आए अन्य व्यक्तियों ने उनका हाथ पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया तथा अमन कुमार अपने कमर से पिस्टल निकालकर उसके पति के माथा और शरीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। यह देखकर वह तथा उनकी पुत्री स्वाति चिल्लाते हुए दौड़कर बचाने गई। परंतु तब तक उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी। गोली की आवाज पर ग्रामीणों को जुटता देख सभी अभियुक्त डरसूर की ओर भाग गए । जिन्हें पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments