कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों के सम्मान में विजुअल आर्ट संस्था के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

 कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों के सम्मान में विजुअल आर्ट संस्था के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह 


कला के क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को बिहार विधानसभा के सदस्य द्वय आलोक कुमार मेहता एवं रणविजय साहू के हाथों सम्मानित होने का हुआ अवसर प्राप्त

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 नवंबर, 2021 ) । रविवार को समस्तीपुर जिला के भव्या होटल दलसिंहसराय समस्तीपुर के सभागार में कला के क्षेत्र से जुड़े प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में एनजीओ संघ बिहार के सचिव राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त समाज सेवक संजय कुमार बबलू, द एलिट सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार युवा शौर्य के सचिव सह मोबाइल वाणी के बिहार प्रभारी दीपक कुमार सहित कला के क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को बिहार विधानसभा के सदस्य द्वय आलोक कुमार मेहता एवं रणविजय साहू के हाथों सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह चर्चित चित्रकार मोहम्मद सुलेमान जैसे कई हस्तियां मौजूद थी । कार्यक्रम का आयोजन विजुअल आर्ट संस्था के द्वारा किया गया था।

सम्मान के रूप में कलाकृति रुपी प्रतीक चिन्ह मिथिला का पाग  माला और साल देकर सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।

 द एलिट सोसाइटी के द्वारा भी सभी सम्मानित प्रतिभाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील के साथ पौधा देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम भी बीच  में चलता रहा ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments