संयुक्त देयता समूह तथा नाबार्ड द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

 संयुक्त देयता समूह तथा नाबार्ड द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


नाबार्ड के माध्यम से भूमिहीन एवं बटाईदार किसानों हेतु प्रोजेक्ट लिया जाएगा : सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक अनील कुमार गुप्ता

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 नवंबर, 2021)। जिला सहकारी बैंक के सभागार में नाबार्ड द्वारा सहकारी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, शाखा प्रबंधक, बैंक कर्मी एवं पैक्स प्रबंधकों हेतु संयुक्त देयता समूह तथा नाबार्ड द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से किया। डीडीएम नाबार्ड श्री विष्णु ने बैंक कर्मियों को जेएलजी के माध्यम से भूमिहीन तथा बटाईदार किसानों को सस्ते दर पर ऋण मुहैया कराने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बैंक या पैक्स नाबार्ड से अनुदान भी प्राप्त कर सकता है। डीडीएम नाबार्ड ने कृषि आधारभूत संरचना फंड तथा पैक्स हेतु विशेष फंड पर विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि पैक्स को नाबार्ड के माध्यम से 04 प्रतिशत ब्याज पर गोदाम बनाने हेतु ऋण उपलब्ध है तथा पीएम किसान योजना के माध्यम से पैक्स को 03 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ मिलना है।

सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नाबार्ड के माध्यम से भूमिहीन एवं बटाईदार किसानों हेतु प्रोजेक्ट लिया जाएगा। अंत में सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि पैक्स एवं बैंक के तरफ से यह आश्वासन देते हैं कि नाबार्ड के माध्यम से ग्रामीण विकास हेतु संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करेंगे। मौके पर राम उदार चौधरी, राम कलेवर सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने अपने विचार रखें।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित