किसानों की हुई जीत केन्द्र ने हार मान तीनों कृषि कानून को कार्तिक पुर्णिमा के अवसर वापस लेने की घोषणा की

 किसानों की हुई जीत केन्द्र ने हार मान तीनों कृषि कानून को कार्तिक पुर्णिमा के अवसर वापस लेने की घोषणा की


जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट

पीएम मोदी ने की तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा, किसानों के आगे झुकी सरकार,


     

       प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से मांगी माफी

समाचार डेस्क/नई दिल्ली,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 नवंबर, 2021) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती, कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुऐ किसानों को बड़ी राहत दिया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान देशवासियों से क्षमा मांगते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा, " इस
महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।"
उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया । बीते कई महीनों से जारी किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है।

देश के नाम संबोधन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर देश भर के किसानों की चीर लम्बित मांगों को देखते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की। यह घोषणा कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए किया है।
उन्होंने किसानों से अब घर लौटने की अपील की और कहा कि इसकी प्रक्रिया शीतकालीन सत्र में शुरू हो जाएगी।


पीएम मोदी ने कहा, कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे, ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले। सालों से ये मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे। जब ये कानून लाए गए, तो संसद में चर्चा हुई। देश के किसानों, संगठनों ने इसका स्वागत किया, समर्थन किया। मैं सभी का बहुत बहुत आभारी हूं। साथियों हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए देश के कृषि जगत के हित में, गांव, गरीब के हित में पूर्ण समर्थन भाव से, नेक नियत से ये कानून लेकर आई थी, लेकिन इतनी पवित्र बात पूर्ण रूप से किसानों के हित की बात हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। भले ही किसानों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था। हमने बातचीत का प्रयास किया। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया।

पीएम मोदी ने कहा, हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया। साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से अपील की, आप अपने अपने घर लौटे, खेत में लौटें, परिवार के बीच लौटें, एक नई शुरुआत करते हैं। 
बता दें कि मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लाई थी, लेकिन कई किसान संगठन इन कानूनों का लगातार विरोध करते आ रहे थे। जिससे देश भर के किसानों में खूशी की लहर फैल गई। प्रधानमंत्री को बधाई दिया ।


जनक्रांति कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक  राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।



Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित