रक्तवाहिनियों सहित स्वंयसेवी संगठनों को छठ महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान से वत्स सेवा समिति ने किया मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र से सम्मानित

 रक्तवाहिनियों सहित स्वंयसेवी संगठनों को छठ महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान से वत्स सेवा समिति ने किया मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र से सम्मानित

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



निःस्वार्थ सेवा करने वाले को मिला राज्य स्तरीय सम्मान




राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर कार्यक्रम का भी किया गया परिसर में आयोजन

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 नवंबर, 2021 ) । राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि बेगूसराय में रक्तवाहिनियों और बाकी के रचनात्मक कार्यों में बढ़चढ़ कर रुचि लेने वाली स्वंयसेवी संगठनों को "वत्स सेवा समिति" द्वारा छठ महोत्सव के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में संगठन का मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र देकर आयोजक वत्स सेवा समिति के सचिव रजनीश वत्स ने किया सम्मानित ।


राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का शुभारंभ राजकुमार सिंह मटिहानी विधायक, पूर्व आईजी - लक्ष्मन प्रसाद (झारखंड), डाक्टर रत्नेश चौधरी (IGIMS), संत पॉल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह, सचिव रजनीश वत्स द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


संत पॉल पब्लिक स्कूल परिसर में छठ महोत्सव के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से आऐ स्वंयसेवी संगठनों में मुख्य रूप से


01. पथ प्रदर्शक ( औरंगाबाद )
02. समर्पण ( दरभंगा )
03. मिथिला रक्तदान समूह ( दरभंगा )
04. मानव कल्याण मोकामा
05. शहीद भगत सिंह युथ परिवार ( गया )
06. ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप ( खगड़िया )
07. सूर्यकला रामजी फाउंडेशन
08. कर्णभूमि रक्तदान सेवा समिति ( मुंगेर )
09. हेल्प फ़ॉर सोसायटी ( तारापुर )
10. हेल्पर्स ग्रुप ऑफ नवादा ( नवादा )
11. अयाची नगर युवा संगठन


12. युवा जागृति मंच ( पूर्णिया )
13. कोशी रक्तदानी महादानी ( सहरसा )
14. मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब
15. सनातन रक्तदान समूह ( समस्तीपुर )
16. भारती छपरा
17. दीनबन्धु सुरुचि सेवा फाउंडेशन,
18. सिवान ब्लड डोनर्स क्लब ( सिवान )
19. जयमंगला वाहिनी बेगूसराय
20. बजरंग दल कटिहार
21. बजरंग दल रक्तसमूह दरभंगा
22. श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम ( पटना )


23. युगा परिवार ( बाढ़ )
24. जनकल्याण मिथिला सेवा समिति सह रक्तदान सेवा ( पटना )
25. यु ब्लड बैंक ( पटना )
26. नितेश सिंह तोमर सहरसा
27. मातारानी जागरूकता एवं सहयोग ( पटना )


28. रंगलाल अनमोल चैरिटेबल ट्रस्ट ( पटना )
29. ड्रिस्ट्रिक ब्लड डोनर
30.वैशाली ब्लड लाइन वैशाली
31. बेईंग हेल्पर फॉउंडेशन ( Being Helper Foundation)


32. इंडियाज हेल्पिंग युथ ( INDIA'S HELPING YOUTH )
33. रामाशंकर चौबे
34.सांई की रसोई,बेगूसराय
35.अस्तित्व यूथ ऑर्गेनाइजेशन नरकटियागंज
36. सचिन जी औरंगाबाद
37.दीया रक्त अग्रदूत,
38.ईशाकी फाउंडेशन
39. रक्त विरम जमुई


40. सदर अस्पताल बेगूसराय
41. रोटरी ब्लड बैंक बेगूसराय
42. रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर उपस्थित थे। 

उक्त कार्यक्रम में सभी स्वंयसेवी संगठनों द्वारा आयोजक वत्स सेवा समिति के नेतृत्व में सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान ही परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया ।


रक्तदान शिविर में कुल 40 रक्तवीरों ने रक्तदान किया । आयोजक वत्स सेवा समिति के सचिव रजनीश वत्स द्वारा सभी रक्तवीरों को रक्तदान सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

वहीं रक्तदान कार्यक्रम के दौरान दीनबंधु रक्तदान समूह,समस्तीपुर (बिहार) के संचालक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त कार्यक्रम वत्स सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें राज्य स्तरीय सेवा भाव से कार्य करने वाले कर्मवीर योद्धाओं को मोमेंटो के साथ ही प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें बिहार राज्य के हर ज़िला से रक्त मित्रों के साथ ही स्वंयसेवी संगठनों की उपस्थिति अच्छी रही।
श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा की छठ महोत्सव के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में टीम दीनबंधु को भी श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
टीम दीनबंधु रक्तदान समूह "वत्स सेवा समिति" के सदस्यों की उज्जवल भविष्य की कामना करती है और सराहना करती है कि आप सभी कर्मवीर योद्धा हर मुसीबतों में हर किसी के लिए परिवार के जैसा ढ़ाल बनकर खड़े रहते हैं।


श्री राहूल ने आगे आगुतंकों से अपील करते हुए कहा कि आप समस्त देवतुल्य भाईयोँ और शक्तिस्वरूपा बहनों से आग्रह है की आप भी इस तरह के रचनात्मकता और क्रियात्मक कार्यों में हमारा साथ देने के लिये आगे आ सकते हैं और आप भी सम्मान के भागीदारी बन समाजसेवा में अपनी हिस्सेदारी निभा सकते हैं।
इस ऐतिहासिक क्षण को गौरवान्वित बनाने के लिए मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व आईजी - लक्ष्मन प्रसाद (झारखंड), डाक्टर रत्नेश चौधरी(IGIMS), संत पॉल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सिंह, वत्स सेवा समिति के सचिव- रजनीश वत्स सहित टीम दीनबंधु के सक्रिय सदस्य राहुल राज, रौशन कु० सिंह, राहुल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे । वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में वत्स सेवा समिति के भीम कुमार, चंदन वत्स, कृष्णा वत्स, सुजीत वत्स, ऋषभ कुमार, अतुल रोहित, शिक्षक श्री अजीत कुमार और वत्स सेवा समिति के अन्य कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित