समस्तीपुर की बेटी श्रावानी सुगंधा ने नेपाल में आयोजित माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डान्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत हिन्दुस्तान का नाम किया ऊंचा

 समस्तीपुर की बेटी श्रावानी सुगंधा ने नेपाल में आयोजित माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डान्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत हिन्दुस्तान का नाम किया ऊंचा


जनक्रांति कार्यालय संवाद सूत्र की रिपोर्ट 


गोल्ड मेडल से कला एवं सांस्कृतिक मंत्री, नेपाल सरकार श्री वीरेंद्र कार्की एवं साउथ एशिया एवं स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष श्रीराम विस्वाल के द्वारा हुई श्रावानी सुगंधा सम्मानित

समाचार डेस्क/भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 नवंबर, 2021 )। माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डान्स चैम्पियनशिप (Mount Everest international Dance Championship), नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में समस्तीपुर कि बेटी श्रावानी सुगंधा ने 🏆 गोल्ड 🏅medal जीत कर समस्तीपुर ,बिहार का ही नहीं बल्कि पुरे हिंदुस्तान का नाम ऊँचा कर दी।
कला एवं सांस्कृतिक मंत्री, नेपाल सरकार श्री वीरेंद्र कार्की एवं साउथ एशिया एवं स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष श्रीराम विस्वाल के द्वारा सम्मानित किया गया।


इस प्रतियोगिता में भारत के अलावे नेपाल, भुटान्, बांग्लादेश आदि देशों ने हिस्सा लिया ।
श्रावानी के पिता श्री अशोक कुमार (प्रधानाध्यापक, मoविoबेलारी) एवं माता रीना झा अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हो रहे हैं।
श्रावानी अगले वर्ष दुबई में आयोजित होने वाले एशिया डांस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधितव् करेगी।
विदित हो की इससे पूर्व निति आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा श्रावानी को भारत भूषण सम्मान 2021 से सम्मानित हो चुकी हैं।
श्रावानी के सफलता पर जिले के जाने माने रंगकर्मी और निर्देशक श्री बिनय सिन्हा जी, जिले के जाने माने डॉक्टर एवं समाजसेवी श्री नीरज मिश्रा जी, एक्टर आलराउंडर अभिषेक जी, फिल्म निर्देशक बिनोद मसीह जी, बेलारी के मुखिया संतोष कुमार झा, उजियारपुर के प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद, धुरलख के प्रधानाध्यापक श्रीनाथ ठाकुर के साथ ही अन्य लोगों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ दी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments