छात्र-छात्राओं के बीच "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" सप्ताह के अंर्तगत कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 छात्र-छात्राओं के बीच "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" सप्ताह के अंर्तगत कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


स्कूली बच्चों ने बाल समस्याओं को उकेरा कागज के पन्नों पर

कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 नवम्बर, 2021)। चाईल्ड लाईन कानपुर के तत्वाधान में दिनांक 14 नवम्बर 2021 से 20 नवम्बर 2021 तक ‘‘चाईल्ड लाईन से दोस्ती’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चतुर्थ दिवस पर आज बी०डी० मेमोरियल एजुकेशन सेन्टर रावतपुर गांव में बाल समस्याओं को लेकर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।


कार्य्रकम के दौरान के बी०डी० मेमोरियल एजुकेशन सेन्टर रावतपुर गांव के प्रबंधक बी०एल० यादव ने बच्चों को बताया कि चाईल्ड लाईन कानपुर द्वारा आयोंजित "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" सप्ताह कार्य्रकम का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है ।

जिससे कानपुर के सैकड़ों लोग चाईल्ड लाईन की सेवाओं से जागरूक होते है और इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों की मदद होती है।
चाईल्ड लाईन के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि बच्चों के बीच बाल अधिकारों, भ्रूण व नवजातों की हत्या, बाल मजदूरी आदि विषयों पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए चाईल्ड लाईन कानपुर द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला और जौहर को पन्नों पर उकेरा।
साथ ही बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को बाल शोषण से बचने एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के बारे में अवगत कराते हुए चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग की आवश्यकता को बताते हुए चाईल्ड लाईन से जुड़कर बच्चों की मदद में हाथ बढ़ाने की प्रेरणा भी दी।


चाईल्ड लाईन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस से आज तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो कि सफल हो रहा है और इस कार्यक्रम के तहत 10,000 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया एवं उन्हें चाईल्ड लाईन के साथ बच्चों की मदद के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन का प्रमुख उद्देश्य उनके प्रतिभा को निखार कर समाज के सम्मुख लाना जिससे वे विकास की मुख्य धारा से जुड सके एवं बाल अधिकारों व बाल समस्याओं के प्रति जागरूक हो सके।


कार्य्रकम के अंत में कला प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरूस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरूस्कार कक्षा 05 की अनुष्का पासवान, द्वितीय पुरूस्कार कक्षा 07 की साक्षी वर्मा तृतीय पुरूस्कार कक्षा 05 की उपासना शर्मा, सांतवना पुरूस्कार कक्षा 07 की अयेशा इमाम को दिया गया ।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी०डी० मेमोरियल एजुकेशन सेन्टर रावतपुर गांव के प्रबंधक बी० एल० यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती कमला यादव,शिक्षक- शिक्षिकाओं में कमला यादव, सीमा यादव, जितेन्द्र कुमार, देव सिंह, कुमारी सुधा, कुमारी साहिबा, आलोक, अंजली  सहित चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, प्रदीप पाण्डेय, सुचि अवस्थी, नारायण दत्त त्रिपाठी, आलोक चन्द्र वाजपेयी, मंजुला तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

उपरोक्त संवाद कमलकान्त तिवारी निदेशक द्वारा प्रेस कार्यालय को वाट्सएप माध्यम से दिया गया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित