खानपुर थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती ने कन्हैया प्रसाद सिंह का केवाला व सर्वे खतियान फाड़ा जेल भेजने की दी धमकी
खानपुर थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती ने कन्हैया प्रसाद सिंह का केवाला व सर्वे खतियान फाड़ा जेल भेजने की दी धमकी
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट
खानपुर थानाध्यक्ष पर पीड़ित कन्हैया प्रसाद सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 नवंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया प्रसाद सिंह ने खानपुर थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती पर संगीन और गंभीर आरोप लगाया है ।
उन्होंने बताया है कि खानपुर थाना अध्यक्ष अपने थाना पर बुलवाकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए ओरिजिनल केवाला एवं सर्वे खतियान को फाड़ दिया है और हमारे विरोधी के मेल में जाकर विवादित जमीन पर खड़ा होकर कहते है की तुम्हारा जमीन खेत जूतवा देंगे ।
थाना अध्यक्ष खानपुर दिल कुमार भारती ने कन्हैया प्रसाद सिंह को यह भी धमकी दी है कि अगर किसी वरीय पदाधिकारी के पास हमारी शिकायत की तो कोई केस कर जेल भेज देंगे और जेल में सड़ा कर सजा करा देंगे क्या चाहिए ..??।
उक्त बातें पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया के सम्मुख बताया । उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष की शिकायत पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से भी किया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया है । जिससे भयभीत होकर जीवन यापन करने पर मजबूर हैं।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments