मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

 मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना


जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर

समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 नवंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय, समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० :01 दिनांक 20 नवंबर 2021 के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार समाहरणालय परिसर से आज दिनांक 20 नवंबर 2021 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन एवं अन्य कार्यालयों के कर्मी उपस्थित थे।


उक्त मौके पर बताया गया की अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संदर्भ में निर्वाचन विभाग, पटना के द्वारा दिनांक 21 नवंबर 2021 को विशेष अभियान दिवस (special campaign day) निर्धारित किया गया है। उक्त तिथियों को सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी संबंधित मतदान केंद्र पर प्रारूप निर्वाचक सूची एवं प्रारूप 06, 06क, 07, 08 एवं 08क के साथ कार्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे।


इसके साथ ही समस्तीपुर जिला अंतर्गत वैसे व्यक्ति जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, वह विशेष अभियान दिवस को संबंधित मतदान केंद्र के बी० एल० ओ० को प्रारूप 06 में आवेदन दे सकते हैं।


आप्रवासी भारतीयों के द्वारा प्रारूप 06क, प्रविष्टियों के विलोपन हेतु प्रारूप 07, सभी प्रकार के त्रुटियों के निराकरण हेतु प्रारूप 08 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्रों में प्रविष्टियों के स्थानांतरण हेतु प्रारूप 8क में आवेदन दे सकते हैं।


निर्वाचक सूची में नाम शामिल करने विलोपन एवं संशोधन हेतु वोटर हेल्पलाइन एप या एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ अन्य विस्तृत जानकारी जिला जनसंपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त की जा सकती है।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus , Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित  ।

Comments