रोसड़ा सफाईकर्मी हत्याकांड मामला में न्याय की मांग से गुंजता रहा विधानसभा प्रांगण

 रोसड़ा सफाईकर्मी हत्याकांड मामला में न्याय की मांग से गुंजता रहा विधानसभा प्रांगण


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


05 दिसंबर को रामसेवक राम के परिजनों से मिलने रोसड़ा पहुंचेंगे माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य


रामसेवक राम हत्याकांड को लेकर माले विधायक दल के नेता के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में किया गया प्रदर्शन 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग 

पटना/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय   30 नवंबर, 2021)। 17 वीं बिहार विधान सभा के चतुर्थ सेशन के दूसरे दिन विधानसभा प्रांगण में गुंजता रहा सफाईकर्मी राम सेवक राम हत्याकांड मामला ।




विधानसभा प्रांगण में रामसेवक राम हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, हत्या के जिम्मेवार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पुलिस पर 302 का मुकदमा दर्ज करने, मृतक के परिजनों को तत्काल 20 लाख रूपये मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग पर पोस्टर के साथ भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल, गोपाल रविदास, रामबली सिंह यादव, विधायक दल के नेता महबूब आलम, उपनेता सत्यदेव राम समेत अन्य विधायक मांगों से संबंधित नारे लगकर प्रदर्शन करते रहे ।




इसी बीच भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव उमेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि रामसेवक राम को न्याय दिलाने की लड़ाई माले तेज करेगी । इसी के तहत माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य, पोलिट ब्यूरो सदस्य का० धीरेन्द्र झा 05 दिसंबर को रोसड़ा पहुंचकर मृतक सफाईकर्मी के परिजनों से मिलेंगे ।




जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments