राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा "कौन नहीं मीडिया से डरता है.?? विषय पर किया गया परिचर्या आयोजित

 राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा "कौन नहीं मीडिया से डरता है.?? विषय पर किया गया परिचर्या आयोजित


16 नवंबर,2021 राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आप सभी पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं :ऋषभ राज  

जनक्रांति कार्यालय से सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट


भारत में 04 जुलाई 1966 को प्रेस परिषद् की स्थापना की गई थी। यह 16 नवंबर 1966 से प्रभावी हुआ। इसलिए, 16 नवंबर को हर साल राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 नवंबर, 2021 )। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समस्तीपुर जिले में स्थित जिला प्रेस क्लब में "Who is not, Afraid of Media .?? विषय पर जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज की अध्यक्षता में परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।


इस बैठक में जिले के विभिन्न चैनलों एंव पत्र पत्रिकाओं से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल, प्रिंट मीडिया ब्यूरो संवाददाता, संवाददाता, छायाकार, स्थानीय सम्पादक इत्यादि दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया ।

परिचर्चा आरंभ होने से पूर्व बारी बारी से आंगुतक पत्रकारों ने अपना अपना परिचय दिया । वहीं पत्रकार के कार्य क्षेत्र पर भी चर्चा की गई। परिचर्चा का थीम "Who is not, Afraid of Media .?? पर आयोजित किया गया ।

परिचर्चा को संबोधित करते हुऐ पत्रकारों ने कहा की पत्रकारिता क्षेत्र समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। आज पत्रकारिता खतरे में हैं ।


वर्ष 1956 में, भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एक प्रेस परिषद के गठन के लिए पहले प्रेस आयोग की योजना बनाई गई थी । भारत में 04 जुलाई 1966 को प्रेस परिषद् की स्थापना की गई थी। यह 16 नवंबर 1966 से प्रभावी हुआ। इसलिए, 16 नवंबर को हर साल राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।


प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन प्रेस काउंसिल एक्ट 1978 के तहत 1966 में किया गया था।
वहीं कार्यक्रम में जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कहा की प्रेस की स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए राज्य के साधनों पर भी प्रेस अपना अधिकार रखता है। इसके अलावा यह सुनिश्चित करता है कि भारतीय प्रेस किसी बाहरी मामले से प्रभावित न हो।


आज 16 नवंबर प्रेस दिवस के अवसर पर आप सभी पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं एंव बधाई देता हूं। आप सभी समाज और देश की आवाज को बुलंद करते हुऐ सफलताओं की ओर आगे बढ़ते रहे, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।


वही परिचर्चा के दरम्यान कई पत्रकारों ने समाचार संकलन में हों रहीं परेशानियां और प्रशासन से सुरक्षा को लेकर अपनी अपनी बात रखी । वहीं देश से लेकर राज्य और जिला स्तर पर हो रहे पत्रकारों की हत्या जैसे घटनाओं एंव पुलिसिया दमन झुठे मुकदमा दर्ज करने इत्यादि पर भी विस्तृत चर्चा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप करने की चर्चा के साथ साथ जिलाधिकारी से डीपीआरओ साहब के माध्यम से मांग की गई ।

वहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार राय ने सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी से कहा की पूर्व में पत्रकारों की मासिक बैठक आयोजित किया जाता रहा है, इसलिए सभी पत्रकारों की ओर से नये साल के आगमन पर नये तरीकें से हरेक माह के प्रथम सप्ताह में पत्रकारों की बैठक बुलाने की ओर दिशा निर्देश दिया जाऐ ।

वहीं राष्ट्रीय सहारा के नगर संवाददाता संजय कुमार ने कहा कि आज हम पत्रकारों को अपने कार्यों को लेकर आत्म मंथन करने की जरुरत है । वहीं कुछ पत्रकारों के बीच राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित प्रेस क्लब में होने वाली परिचर्चा में कथित समस्तीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष की मौजूदगी नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ था । वहीं कार्यक्रम समय से काफी बिलंब से आरंभ होने और कार्यक्रम की सूचना सभी पत्रकारों को नहीं दिये जाने पर परिचर्चा में पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया ।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित परिचर्चा में जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार राय,शिव चंद्र झा,राजेश कुमार वर्मा, संजय राजा के साथ ही सुरेश कुमार राय,अनिल कुमार, अंकुर कुमार, विनोद कुमार, मंटून कुमार, मोहम्मद जमशेद, मुकेश कुमार,संजय कुमार,रविशंकर चौधरी, हरेश्वर दादा, शशि राज, कमलेश कुमार, सुनील कुमार इत्यादि सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित