मध निषेध दिवस पर समस्तीपुर समाहरणालय में डी एम व एस पी की अध्यक्षता में शराब बंदी पर दिलाई गई शपथ

 मध निषेध दिवस पर समस्तीपुर समाहरणालय में डी एम व एस पी की अध्यक्षता में शराब बंदी पर दिलाई गई शपथ 


जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ  रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट


जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को दिलाया गया शपथ

पटना/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 नवंबर, 2021 ) । बिहार सरकार मध निषेध दिवस 26 नवम्बर को हर वर्ष मनाती है और इस वर्ष सभी सरकारी कर्मचारी अधिकारी को शपथ दिलाई है कि न शराब पियेंगे न पीने देंगे और पूर्ण शराब बंदी को पालन करेंगे और पूर्ण सहयोग करेंगे।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया एवं बिहार सरकार के मुख्य कार्यक्रम को वेबीनार/लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा गया।


बिहार में शराब बंदी के 05 वर्ष बीत गए लेकिन शराब बंदी जिस तरह से होना चाहिए जिससे इस बंदी का फायदा आम से लेकर खास लोगो तक पहुंच पाती उससे पूर्व देग देग पर समाज के लोगो के द्वारा और भ्रष्ट अफसर हो या नेता हो असामाजिक तत्व हो हर हथकंडे को आजमाया की शराब बंदी उनके लिए चांदी ही चांदी साबित हो और ऐसा ही हुआ नीचे से ऊपर तक के अफसरों के मिली भगत से दूसरे तीसरे और न जाने कितने राज्यों के बॉर्डर को पार करके बिहार के कोने कोने तक अवैध शराब पहुंची और दुगुना तीनगुना दामों पर बेचा जा रहा है ।

जिससे बिहार में असीमित अपराध का जैम हुआ और बेतहासा अपराधिक घटना घटित हुई। पुलिस का मुख्य कार्य अपराध नियंत्रण करने के बजाय इस शराब कांड के असीमित मामले बढ़ने लगे जिससे पुलिस इसी में उलझकर रह गयी और बिहार फिर से 15 वर्ष पूर्व वाला आपराधिक चरित्र वाला बिहार बन गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित