मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जीविका के कर्मियों सहित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा बैठक

 मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जीविका के कर्मियों सहित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा बैठक

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


जिले के सभी 46,000 जीविका के संगठन शराबबंदी की बैठक एक महीने में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे जिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जीविका के कर्मियों सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 नवंबर, 2021)। जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 19 नवंबर 2021 के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बताया जाता है कि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जीविका के कर्मियों सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मद्य निषेध, शराबबंदी और नशा मुक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज आदि विभागों के साथ भावी योजनाओं पर रणनीति बनाते हुए उसके क्रियान्वयन का आदेश दिया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जीविका को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:


01. जीविका के संकुल संघ की बैठक में मासिक आधार पर शराब बंदी के संबंध में थाने में बैठक करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी, सीडीपीओ, सीईओ, जीविका, बीपीएम आदि भाग लेंगे।
02. जिले के सभी 46,000 जीविका के संगठन शराबबंदी की बैठक एक महीने में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
03. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में प्रत्येक माह में जिला स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजित किया जाएगा।

जिसमें सभी विभागों द्वारा मद्य निषेध संबंधी कार्यों के प्रतिवेदन की प्रस्तुति की जाएगी। जीविका द्वारा जागरुकता गतिविधियां, टॉल फ्री नंबर के प्रचार प्रसार एवं शिकायत तथा सामुदायिक संगठनो द्वारा आयोजित बैठको की जानकारी, संधारित पंजी सहित प्रस्तुत करेंगे। जीविका के बीपीएम प्रति सप्ताह कार्यों का प्रतिवेदन डीपीसीयू में उपलब्ध कराएंगे। बाकी सभी विभाग भी अपने कार्यों का प्रतिवेदन मासिक बैठक में प्रस्तुत करेंगे।


04. सभी बिजली के खंभे/पोल, स्कूल के दीवार, नगर क्षेत्रों के विशिष्ट स्थानों एवं आंगनवाड़ी केंद्र के दीवारों पर हैंडबिल/पोस्टर/दीवार लेखन के माध्यम से शराबबंदी से संबंधित प्रचार प्रसार एवं टोल फ्री नंबर 15545 या 18003456268 प्रदर्शित कराएंगे।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित