संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर एसएफआई ने किया वीसी का पुतला दहन

 संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर एसएफआई ने किया वीसी का पुतला दहन


विश्वविद्यालय में लाखों रुपए के गबन के आरोपी रजिस्टार को अविलंब बर्खास्त करो : एस एफ आई

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पुतला दहन कार्यक्रम करते एस एफ आई के छात्र नेतागण

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई विभूतिपुर के द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला दहन किया गया।

सभी छात्र छात्राएं शिक्षण संस्थान के नजदीक से इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद, फर्जी वीसी वापस जाओ,विश्वविद्यालय में लाखों रुपए के गबन के आरोपी रजिस्टार को अविलंब बर्खास्त करो,एलएनएमयू की मानहानि नहीं सहेंगे,छात्र एकता जिंदाबाद,कई गंभीर मुकदमों के आरोपी वीसी को जेल के अंदर बंद करो, छात्र हितों का हनन हुआ तो

खून बहेगी सड़कों पर,जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से आदि नारेबाजी करते हुए डीबीकेएन महाविद्यालय परिसर पहुंचे।उसके बाद महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक सभा की गई।

जिसकी अध्यक्षता एसएफआई प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने की। वहीं सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि राजभवन द्वारा एलएनएमयू के कुलपति को असंवैधानिक रूप से बाहर किया गया है। क्योंकि लखनऊ में वीसी पर गंभीर धारा का आरोप है।

साथ ही कुलसचिव भी लाखों रुपए की गबन का आरोपी है। इसीलिए कुलपति व कुलसचिव दोनों को राजभवन द्वारा अविलंब बर्खास्त नहीं किया जाता है तो संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चरणबद्ध तरीकों से आंदोलन किया जाएगा। साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया भी आज के समय में सुरक्षित नहीं है।

यदि समस्तीपुर जिला प्रशासन समय रहते हुए हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल के अंदर नहीं भेजती है तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारा जवाबदेही समस्तीपुर के एसपी की होगी।
इस मौके पर मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रजनीश कुमार, रौशन कुमार, सचिन कुमार, ब्रजेश कुमार, सोनू कुमार, अमीर कुमार, लक्ष्मण कुमार, पप्पू कुमार, सुनील कुमार, नितेश कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित