आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संविधान दिवस एवं कौमी एकता सप्ताह विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

 आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संविधान दिवस एवं कौमी एकता सप्ताह विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच किया गया चित्रकला  प्रतियोगिता का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


26 नवम्बर को विधालय में मुख्य जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही नेहरु युवा केंद्र, समस्तीपुर के सहयोग से एक जन जागरूकता रैली का भी किया जाएगा आयोजन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 नवंबर, 2021 )।  जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 25.11.2021 के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के  क्षेत्रीय कार्यालय, फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) दरभंगा द्वारा समस्तीपुर में मनाए जाने वाले संविधान दिवस कार्यक्रम के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 25.11.2021 को आर.एस.बी इन्टर विधालय, समस्तीपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत संविधान दिवस एवं कौमी एकता सप्ताह विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस प्रतियोगिता में लगभग १५० छात्र-छात्रों ने भाग लिया, इस दौरान विधालय के प्रधान अध्यापक भूपनश्वर राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ उपस्थित रहें।


कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकार जावेद अंसारी अपने सहयोगी श्री मिहिर कुमार झा के साथ विषय वस्तु के बारे में बताएं।


इस अवसर पर दिनांक 26 नवम्बर को विधालय में मुख्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।


इस अवसर पर सुबह 09 बजे से नेहरु युवा केंद्र, समस्तीपुर के सहयोग से एक जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जहाँ परिचर्चा सह प्रश्नोतरी प्रतियोगिता एवं विभाय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, एवं आज के प्रतियोगिता के विजेताओं को कल आयोजित होने वाले  मुख्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments