सीआईटीयू की ओर से संयुक्त रुप से आगामी 02 जनवरी 2022 को गांधी स्मारक परिसर में 'सफदर स्मृति सभा' का किया जाएगा आयोजन

 सीआईटीयू की ओर से संयुक्त रुप से आगामी 02 जनवरी 2022 को गांधी स्मारक परिसर में 'सफदर स्मृति सभा' का किया जाएगा आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


साहिबाबाद के झंडापुर कस्बे में 'हल्ला बोल' नाटक करते समय स्थानीय अपराधियों एवं गुंडों ने उन पर और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया।  अपने साथियों को बचाने के क्रम में सफदर भी बुरी तरह घायल हो गए और 02 जनवरी 1989 को दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली: श्यामसुंदर

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 दिसम्बर, 2021)। महान संस्कृतिकर्मी, लेखक कवि एवं चिंतक सफदर हाशमी की स्मृति में आगामी 02 जनवरी 2022 को समस्तीपुर रेलवे जंक्शन स्थित गांधी स्मारक परिसर में 'सफदर स्मृति सभा' का आयोजन किया गया है। स्मृति सभा का आयोजन जनवादी लेखक संघ, जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा एवं सीआईटीयू की ओर से संयुक्त रुप से किया गया है। विदित हो कि आज से तैंतीस साल पहले 01 जनवरी 1989 को दिल्ली से लगभग 30 किलोमीटर दूर साहिबाबाद के झंडापुर कस्बे में 'हल्ला बोल' नाटक करते समय स्थानीय अपराधियों एवं गुंडों ने उन पर और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया।  अपने साथियों को बचाने के क्रम में सफदर भी बुरी तरह घायल हो गए और 02 जनवरी 1989 को दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। देशभर के लेखकों,कवियों,पत्रकारों एवं अन्य संगठनों ने इस घटना के खिलाफ पूरे देश में प्रतिरोध की आवाज खड़ी की।

देश के प्रगतिशील संस्कृतिकर्मी,लेखक,कवि पत्रकार एवं अमन-पसंद लोग प्रत्येक वर्ष सफदर हाशमी के शहादत के मौके पर उन्हें याद करते हैं और देश में एक प्रतिरोध की संस्कृति विकसित करने का संकल्प लेते हैं। उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु आज स्टेशन रोड स्थित शहीद उदय शंकर स्मारक भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तीनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक की अध्यक्षता जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम ने की। बैठक में जनवादी लेखक संघ के जिलाध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम के अतिरिक्त जिला सचिव डॉ रामदेव महतो, सीटू के जिलाध्यक्ष रघुनाथ राय, जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता के साथ-साथ श्याम सुंदर कुमार, विजय कुमार तथा हिमांशु कुमार एवं सांस्कृतिक मोर्चा की ओर से भिखारी भास्कर ने बैठक में हिस्सा लेकर अपने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की सफलता हेतु विभिन्न जन संगठनों एवं व्यक्तियों को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया। उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार कोषाध्यक्ष सी.आई.टी.यू. जिला कमिटी समस्तीपुर द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित