मनरेगा मजदूर सभा एवं भाकपा माले के बैनर तले गुरूवार को अस्पताल चौक से 11 बजे से जुलूस निकालकर नप कार्यालय पर किया जाएगा प्रदर्शन
मनरेगा मजदूर सभा एवं भाकपा माले के बैनर तले गुरूवार को अस्पताल चौक से 11 बजे से जुलूस निकालकर नप कार्यालय पर किया जाएगा प्रदर्शन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
जनसंपर्क संपन्न, नप- मनरेगा एवं एमओ कार्यालय पर खेग्रामस- ममस एवं माले का प्रदर्शन गुरूवार को- सुरेन्द्र
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर, 2021 )। ताजपुर नगर परिषद बाजार क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-10, रहीमाबाद वार्ड-08 समेत नगर परिषद् क्षेत्र के तमाम जर्जर सड़क निर्माण अविलंब शुरू करने, नगर परिषद् क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने, प्रकाश व्यवस्था करने, नाला बनाने, सरकारी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने, मनरेगा के योजनाओं में अनियमितता पर रोक लगाने, डीलर की मनमानी - भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बिजली, शेड, बैंक, गार्ड की व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर खेग्रामस, मनरेगा मजदूर सभा एवं भाकपा माले के बैनर तले गुरूवार को अस्पताल चौक से 11 बजे से जुलूस निकालकर नगर परिषद् कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा ।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता एवं राजदेव प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने के उद्देश्य से नप क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान संयुक्त प्रेस रिलीज जारी कर उक्त जानकारी देते हुए कहा कि नप क्षेत्र में 60 सफाईकर्मी का हाजरी बन रहा है, लेकिन वे सफाईकर्मी कहीं सफाई करते दिखाई नहीं देते हैं । करीब 04 महीने पूरा ताजपुर बाजार जलमग्न रहा ।
पानी हटते ही नाला निर्माण शुरू करने का आश्वासन अधिकारी दिये थे । लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है । नप क्षेत्र में पोखर, मंदिर एवं अन्य सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा है । बाजार की सड़कें हमेशा जाम रहता है । दुर्घटना एवं अपराध तीव्र गति से बढ़ती जा रही है । इसके बाबजूद नगर परिषद के अधिकारी चिर निद्रा में सोये पड़े है । नप, मनरेगा एवं आपूर्ति विभाग को नींद से जगाने के लिए भाकपा माले का ये प्रदर्शन है । उन्होंने ताजपुर वासियों से प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments