गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या - 147 पर "गोद भराई महोत्सव" कार्यक्रम किया गया आयोजित

 गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या - 147 पर "गोद भराई महोत्सव" कार्यक्रम किया गया आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सी.डी.पी.ओ) संगीता कुमारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसम्बर, 2021 )। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए समस्तीपुर प्रखंड के बेझाडीह पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या - 147 पर गर्भवती महिला दीपा देव राय तथा संगीता कुमारी का "गोद भराई महोत्सव" कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डी.पी.ओ) ￰अलका आम्रपाली तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सी.डी.पी.ओ) संगीता कुमारी ने कहा कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। बताया कि गर्भावस्था के दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेड के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण की दृष्टि से चावल, दाल, हरी सब्जी, तेल, मौसमी फल आदि चीजें दी गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला पार्षद अंजना कुमारी , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , बी.पी.ए प्रियंका कुमारी , बी.सी राजन कुमार पंजियार, आंगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी , सहायिका मित्रा देवी , समाजसेवी संदीप सरकार, ओमप्रकाश यादव तथा नवीन कुशवाहा मौजूद थे l


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित