भारत की बेटी पूनम खन्ना लखनऊ को मिला भारत नेपाल से अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021

 भारत की बेटी पूनम खन्ना लखनऊ को मिला भारत नेपाल से अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021


जनक्रांति कार्यालय से संवाद अमित कुमार की रिपोर्ट


          पौधरोपण में उत्कृष्ट कार्य हेतू हुई सम्मानित

लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर, 2021)। नेपाल के लुंबिनी राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री इकोनॉमिक अफेयर्स एंड कोऑपरेटिव श्रीमती सुषमा यादव केंद्र मंत्री सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेस्ट इन्वायरमेंट एंड साॅयल कोजवेशन, आदरणीय पशुपतिनाथ कोईराला मेयर लुंबिनी नेपाल, मेयर मनमोहन चौधरी लुंबिनी नेपाल वाइस चेयरमैन लुंबिनी नेपाल अवधेश कुमार त्रिपाठी आदरणीय विक्रम यादव फाउंडर कमला बचाओ जनकपुर नेपाल आदरणीय अकरामुल हाफिज चौधरी डायरेक्टर हिस्ट्री एंड हेरीटेज टूरिज्म राजशाही बांग्लादेश आदरणीय अर्जुन कुर्मी प्रेसिडेंट ग्रीन यूज़ ऑफ लुंबिनी नेपाल आदरणीय डॉ० धर्मेंद्र कुमार अध्यक्ष पीपल नीम तुलसी अभियान इंटरनेशनल धारा धाम के अध्यक्ष आदरणीय सौरभ पांडे जी ने 06 देशों के पर्यावरण योद्धाओं को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा 2021 से सम्मानित किया ।

जिसमें भारत की बेटी श्रीमती पूनम खन्ना लखनऊ को भी सम्मानित अतिथियों के कर कमलों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में मुख्य भूमिका कार्यभार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदरणीय मंटू जी और नेपाल के शिक्षक आदरणीय उमेश यादव जी ने संभाला । भारत की बेटी पूनम खन्ना लखनऊ को यह सम्मान उनके द्वारा पर्यावरण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पौधे लगाने के लिए जमीनी स्तर पर पर्यावरण पर लोगों को जागरूक करने, सामाजिक कार्य करने, महिला सशक्तिकरण, स्किल डेवलपमेंट, आजीविका आदि पर उत्तम कार्य करने हेतु  दिया गया है। श्रीमती पूनम खन्ना ने दो दिवसीय इस सम्मान आयोजन में नेपाल की पावन भूमि में भी पौधे लगाए हैं जिसमें वह भारत से उत्तर प्रदेश लखनऊ से अशोक नीम तथा तुलसी का पौधा अपने साथ लेकर गयी थी तथा नेपाल लुंबिनी में वह पौधौ का वृक्षारोपण किया नेपाल लुंबिनी की पावन भूमि से भी उन्होंने पर्यावरण संदेश सभी देशों को दिया है इनका कहना है कि सीमाएं अलग हो सकती है किसी भी देश की लेकिन पर्यावरण के लिए कोई सीमा या बंधन नहीं है जब तक समस्त विश्व पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं होगा तब तक हम पर्यावरण की रक्षा नहीं कर पाएंगे । इनका यह भी कहना है कि पौधे लगाने से हम पर्यावरण योद्धा नहीं बन जाते हैं योद्धा तो वह है जो पौधों की देखभाल करता है, उनको बड़ा करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए चाहे एक ही पौधा क्यों ना लगाया हो । इनको अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर पूरे भारत देश में हर्ष का माहौल है । अनेक संस्थाओं और देश के सभी पर्यावरण योद्धाओं के साथ-साथ सम्मानित नागरिकों ने इनको शुभकामना संदेश भेजें हैं जिनको इन्होंने यह स्वीकार किया है और सभी का सहृदय धन्यवाद कहा है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद अमित कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित