ओवरब्रिज निर्माण को लेकर 20 जनवरी को पदयात्रा के मार्फत डीआरएम एवं डीएम को रेलवे विकास मंच ने स्मार-पत्र देने का लिया निर्णय

 ओवरब्रिज निर्माण को लेकर 20 जनवरी को पदयात्रा के मार्फत डीआरएम एवं डीएम को रेलवे विकास मंच ने स्मार-पत्र देने का लिया निर्णय 


जनक्रांति कार्यालय  रिपोर्ट


17 जनवरी को टेम्पू प्रचार एवं मुक्तापुर, भोला टाकीज, स्टेशन चौक पर सभा - शत्रुध्न राय

समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 दिसंबर 2021) । भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर समस्तीपुर रेलवे विस्तार एवं विकास मंच के बैनर तले 17 जनवरी को टेम्पू-लाउडस्पीकर प्रचार समेत नुक्कड़ सभा करने एवं 20 जनवरी को 11 बजे से मुक्तापुर रेल गुमटी से सर्वदलीय पदयात्रा निकालकर डीआरएम एवं डीएम को प्रदर्शन के जरिये स्मार-पत्र सौंपा जाएगा ।

इस आशय का निर्णय रविवार को शहर के डीआरएम चौक स्थित यात्री शेड में रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले आयोजित बैठक में लिया गया । तत्पश्चात डीआरएम चौक पर एक सभा का आयोजन भी किया गया ।  सभा की अध्यक्षता राजद नेता संजीव कुमार राय ने की । कार्यक्रम का संचालन माकपा के रधुनाथ राय ने की ।

वहीं मौके पर कांग्रेस के डोमन राय, राजद के राकेश कुमार ठाकुर, राम विनोद पासवान, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राज कुमार चौधरी, वार्ड कमिश्नर सुखदेव सहनी, चीनी मिल मजदूर यूनियन के शशिभूषण शर्मा, रामजतन महतो, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, रामवली राय, मो० नौशाद आलम, शाहीद अहमद समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया ।


सभा को संबोधित करते हुए रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि रेल बजट से आवंटन के बाबजूद भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है ।  रेल गुमटी बंद रहने से ताजपुर-समस्तीपुर मार्ग अमूमन जाम रहता है । ठीक इसी प्रकार मुक्तापुर रेल गुमटी बंद रहने से समस्तीपुर-दरभंगा सड़क मार्ग जाम रहता है ।

इससे आम-आवाम को सिर्फ आवागमन में परेशानी ही नहीं बल्कि जान-माल की हानि भी होती रही है बाबजूद रेल एवं जिला प्रशासन मौन है। इसके खिलाफ आंदोलन से सरकार एवं प्रशासन को जगाने की कोशिश की जाएगी । सर्वदलीय नेताओं ने उक्त आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील जिलेवासी से की है ।

 
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित