एसएफआई संगठन के 52 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर एसएफआई से जूड़े छात्र-छात्राओं ने केक काट कर मनाया स्थापना दिवस

 एसएफआई संगठन के 52 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर एसएफआई से जूड़े छात्र-छात्राओं ने केक काट कर मनाया स्थापना दिवस


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



एसएफआई की संगठन आज के दिन 30 दिसंबर,1970 को भारत के सबसे शिक्षित राज्य केरल में हुई थी।इसके बाद संगठन पूरे भारत में फैल गई : अवनीश कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसंबर, 2021 )। भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई अंचल कमेटी के छात्र-छात्राओं द्वारा संगठन के 52 वीं स्थापना दिवस काफी उत्साह पूर्वक भुसवर में मनाया गया।छात्र छात्राओं ने इंकलाब जिंदाबाद,स्वाधीनता जनवाद समाजवाद जिंदाबाद,पढ़ाई लड़ाई तेज करो,शिक्षा पर जो खर्चा हो बजट का दसवां हिस्सा हो,हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है आदि नारे लगाए।उसके बाद छात्रों ने जनवादी गीत भी गाए।

उसके बाद केक काटकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच बांटा गया।मौके पर एसएफआई प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक सभा की गई।सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि आज संगठन की स्थापना का 52 वां दिवस है। एसएफआई की संगठन आज के दिन 30 दिसंबर,1970 को भारत के सबसे शिक्षित राज्य केरल में हुई थी।

इसके बाद संगठन पूरे भारत में फैल गई।आज सरकार नई शिक्षा नीति लाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।विद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है।सरकार द्वारा शिक्षा का बांटाधार किया जा रहा है।छात्रों को समय से छात्रवृत्ति व साइकिल के लिए उचित राशि नहीं दी जा रही है। इसलिए छात्रों को गोलबंद होकर शैक्षणिक अराजकता को दूर करने के लिए संघर्ष तेज करने की जरूरत है।


मौके पर कंचन कुमारी,मनीषा कुमारी,रूपम कुमारी,प्रीति कुमारी,रजनीश कुमार,सचिन कुमार,रविशंकर कुमार लक्ष्मण कुमार,अमिर कुमार,दयानंद कुमार,राजश्री,धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित