शिक्षा जगत से जुड़े लक्ष्मी दास दास का असामयिक निधन से फैली शोक की लहर

 शिक्षा जगत से जुड़े लक्ष्मी दास दास का असामयिक निधन से फैली शोक की लहर


जनक्रांति कार्यालय से संजय कुमार की रिपोर्ट


बिहार राज्य अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के समस्तीपुर जिला से सचिव (पूर्व) रहे लक्ष्मी दास का आज 01 दिसंबर 2021को हुई असामयिक निधन

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसम्बर, 2021 )। लंबे समय तक बिहार राज्य अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के समस्तीपुर जिला से सचिव (पूर्व) रहे लक्ष्मी दास का आज सुबह दिनांक 01 दिसंबर 2021 को असामयिक निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे। बिहार राज्य अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के अलावे वे बुद्ध अंबेडकर विचार मंच, समस्तीपुर जिला से जिला संयोजक, ह्यूमन राइट, प्रोटेक्शन स्टेट एंड डेवलपमेंट में स्टेट एड्वायजर के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता धर्म निरपेक्ष संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी काम कर रहे थे।

उनका स्थायी निवास समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखण्ड के मऊ गाँव में है। अंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़े रहने के कारण वे हमेशा से धार्मिक आडंबरों का विरोध करते रहे। वर्तमान में वे कल्याणपुर प्रखण्ड अंतर्गत जखरा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे थे। उनके असामयिक निधन से समाज के सभी वर्गों में शोक की लहर फैल गई है । उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments