आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर जिला निबंधक पदाधिकारी के आवासीय मकान पर अहले सुबह निगरानी विभाग ने की छापेमारी

 आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर जिला निबंधक पदाधिकारी के आवासीय मकान पर अहले सुबह निगरानी विभाग ने की छापेमारी

                                
जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा संग रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट      


निगरानी के हत्थे चढ़े जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मणिरंजन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १७ दिसंबर, २०२१ ) । समस्तीपुर जिला निबंधक पदाधिकारी मणिरंजन के आवास समस्तीपुर शहर के मगरदही रोड में अवस्थित तुलसी कुंज शंकर सदन अपार्टमेंट में अहले सुबह आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने छापामारी की।

बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की मिली जानकारी अनुसार विजिलेंस टीम ने छापामारी की। छापामारी को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निगरानी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद ली ।

अपार्टमेंट में छापेमारी बाद अवर निबंधन कार्यालय में भी निगरानी की टीम जांच पड़ताल किया है । उपरांत रजिस्ट्रार को आर्थिक ईकाई अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी स्तर के पदाधिकारी सुधीर कुमार अपने साथ लेते हुए चले गए।

मौके पर बताया गया कि इनके समस्तीपुर आवास सहित पटना, मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी जारी है जांच पुरी होने के बाद विस्तृत विवरण दी जाएगी । फिलहाल ०१ करोड़ ६२ लाख से ऊपर की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर इन्हें हिरासत में लिया गया है। पुछताछ जारी है। 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी के साथ राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments