वरिष्ठ पत्रकार ई० योगेंद्र पोद्दार की तृतीय पुण्यतिथि पर गांधी स्मारक परिसर में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
वरिष्ठ पत्रकार ई० योगेंद्र पोद्दार की तृतीय पुण्यतिथि पर गांधी स्मारक परिसर में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
स्व० योगेंद्र पोद्दार की स्मृति शेष दिवस पर उनके तैलीय चित्र पर किया गया भावभीनी पुष्पांजलि
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 दिसम्बर, 2021) । समस्तीपुर शहर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार ई० योगेंद्र पोद्दार की तृतीय पुण्यतिथि तिथि के अवसर गांधी स्मारक स्टेशन चौक समस्तीपुर के परिसर में प्रो० नरेश कुमार "विकल" की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित गणमान्यजनों ने स्व० पोद्दार की स्मृति शेष तैलीय चित्र पर अपनी अपनी श्रद्धा का पुष्प अर्पित कर भावभीनी पुष्पांजली दिया ।
स्व० पोद्दार के तैलीय चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करने वालों में शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ० अमित कुमार "मुन्ना", इन्द्रजीत कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, झंझट टाईम्स सम्पादक राजकुमार राय, जनक्रांति सम्पादक राजेश कुमार वर्मा, पत्रकार रामबालक राय, वंदना झा, रामाश्रय राय "राकेश", राजकुमार राय "राजेश", परमानंद प्रभाकर, प्रो० नरेश कुमार "विकल", लक्ष्मण साह, रमेश शंकर झा, महेन्द्र राम इत्यादि सहित दर्जनों गणमान्यजनों ने मुख्य थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments