भाकपा माले को मजबूत बनाने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं राजनीतिक निर्णय के साथ ही भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 भाकपा माले को मजबूत बनाने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं राजनीतिक निर्णय के साथ ही भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय




भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

ब्रांच से लेकर जिला सम्मेलन के जरिये माले को मजबूत बनाकर जन मुद्दों पर निर्णायक आंदोलन की तैयारी- बैधनाथ यादव

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  22 दिसंबर, 2021)। भाकपा माले पार्टी सदस्यता, नवीनीकरण, ब्रांच से लेकर जिला सम्मेलन एवं जन संगठन की सदस्यता बढ़ाकर भाकपा माले को मजबूत बनाने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं राजनीतिक निर्णय के साथ ही भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक मंगलवार को देर रात समाप्त हुई ।
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की. बतौर पर्यवेक्षक राज्य स्थाई समिति सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव उपस्थित थे । सुखलाल यादव, दिनेश कुमार, रामचंद्र पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, हरिकांत झा, सत्यनारायण महतो, रामचंद्र प्रधान, अजय कुमार, राजकुमार चौधरी, अमित कुमार, प्रेमानंद सिंह,  प्रमिला राय, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, मनीषा कुमारी, राम कुमार, उपेंद्र राय समेत अन्य जिला कमिटी सदस्यों ने बैठक में अपने-अपने कमिटी समेत क्षेत्र के क्रिया-कलाप एवं आंदोलनात्क गतिविधियों को रखा ।


आजादी की 75वीं वर्ष पर दरभंगा में आहूत बुद्धिजीवियों के कन्वेंशन में भाग लेने, रोसड़ा के सफाईकर्मी रामसेवक राम को न्याय देने की मांग पर 29 दिसंबर को दरभंगा आईजी के समक्ष इंसाफ मंच के प्रदर्शन में भाग लेने, खाद किल्लत- कालाबाजारी के खिलाफ किसान आंदोलन तेज करने, 17 जनवरी को गंगापुर में इनौस के जिला सम्मेलन में भागीदारी एवं सहयोग देकर सफल बनाने समेत अन्य निर्णय लिए गये ।
  बतौर पर्यवेक्षक माले राज्य स्थाई समिति सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि समस्तीपुर समेत मिथिलांचल में माले मजबूत हो रही है । हमें इसे और मजबूत बनाकर न्याय से बंचित पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनके पक्ष में मजबूती से आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता- प्रशासन की आड़ में शराब के धंधे चल रहे हैं और साजिश के तहत दलित- गरीब- महिला को प्रताड़ित किया जाता है । श्री यादव ने कहा कि नीतीश बाबू की पुलिस यूपी के तर्ज पर पुलिसिया जुल्म ढ़ा रही है. खानपुर में पुलिस विक्षिप्त युवक को गोली मार देती है तो दूसरी ओर शराब का विरोध करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है । हत्या- अपराध की खबर पर अमूमन देर से घटना स्थल पर पहुंचने वाली पुलिस एक बोतल शराब की झूठी खबर पर भी तुरंत दौड़े-दौड़े पहुंच जाती है । भाकपा माले ऐसे मामले को लेकर आंदोलन चलाएगी ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित