श्रम विभाग की उड़ाई जा रही खूलेआम धज्जियाँ ठीकेदारों द्वारा कराया जा रहा बेधड़क नावालिग बच्चों से काम प्रशासन बना हुआ है मुकदर्शक

 श्रम विभाग की उड़ाई जा रही खूलेआम धज्जियाँ ठीकेदारों द्वारा कराया जा रहा बेधड़क नावालिग बच्चों से काम प्रशासन बना हुआ है मुकदर्शक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चा मजदूर का किया जा रहा इस्तेमाल, जांच कर कार्रवाई करने की सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया मांग

कानून के रखवाले ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां -माले

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 दिसंबर, 2021 )। समस्तीपुर शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चा मजदूर के धड़ल्ले से इस्तेमाल किये जाने पर भाकपा माले ने कड़ी आपत्ति जताई है ।
इस बावत माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मामले की जांच कर अविलंब दोषियों पर कानूनी कारबाई की मांग की है ।


विदित हो कि 30 दिसंबर को समस्तीपुर में मुख्यमंत्री का आगमन है । इसे लेकर सड़क की सड़क की साफ- सफाई, रंग- रोगन, घास सफाई, कूड़ा सफाई आदि कार्य जोर- शोर से जारी है । इसमें धड़ल्ले से बच्चा मजदूर को काम करते देखा जा रहा है । शहर के गायत्री कंप्लेक्स के पास डिवाइडर की सफाई एवं रंगाई में बच्चा मजदूर को काम करते देख लोगों में "कानून का रक्षक ही कानून का भक्षक" होने की चर्चा देखी गई ।

इस बाबत पूछे जाने पर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चाइल्ड लेबर को समाप्त करने के लिए सरकार अरबों रूपये खर्च कर रही है दूसरी ओर सरकारी मुलाजिम के द्वारा ही बच्चा मजदूर से काम कराया कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।  यह घोर आपत्तिजनक है ।  मामले की जांच कर अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की मांग माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है ।

 
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित