बिहार विधान सभा में गूंजा समस्तीपुर के जल-जमाव का मुद्दा

 बिहार विधान सभा में गूंजा समस्तीपुर के जल-जमाव का मुद्दा


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


विधानसभा सभागार में स्थानीय विधायक ने समस्तीपुर के जल जमाव का मामला रखा सदन के पटल पर 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर, 2021) ।  आज बुधवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा के शून्यकाल में समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में बरसात के दिनों में होने वाले  जल-जमाव का मुद्दा उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया । समस्तीपुर विधायक शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर के नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव एक गंभीर समस्या है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई खास पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 04-05 महीना नगरवासियों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ता है। अभी भी कई मोहल्ले जलमग्न है l

बरसात के दिनों में  जल-जमाव से लोगों को आवागमन के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ता है l इसलिए आवश्यकता है नगर निगम क्षेत्र के जल-जमाव के स्थाई निदान हेतु मास्टर प्लान बनाकर यथाशीघ्र जल-जमाव से निजात हेतु आवश्यक कार्य कराया जाय l  इस आशय की जानकारी स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित