खाद्य निगम एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षात्मक बैठक

 खाद्य निगम एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षात्मक बैठक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



सरकार द्वारा कोविड के समय से दिए जा रहे मुफ़्त खाद्यान, डबल अनाज की मात्रा सही होनी चाहिए। सही मात्रा नही आपूर्ति करने के संबंध में डीलरों के स्तर से गड़बड़ी/अनियमितता प्रकाश में आई है : जिलाधिकारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 दिसम्बर, 2021) । समस्तीपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय , समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० 01 दिनांक 04 दिसंबर, 2021 के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार
आज दिनांक 04 दिसंबर 2021 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आपूर्ति प्रशाखा, बिहार राज्य खाद्य निगम एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवम् सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
01. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आपूर्ति से संबंधित किसी पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होती है तो उन पर सख्त/कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
02. जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी एजीएम, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उनके स्तर के कार्यों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/अनियमितता नही होनी चाहिए। समय-समय पर इसका निरीक्षण करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।


03. जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक महीने में एक बार सभी एसएफसी के एजीएम  की इंस्पेक्शन/जांच करेंगे,साथ ही प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदीत करेंगे।
04. सरकार द्वारा कोविड के समय से दिए जा रहे मुफ़्त खाद्यान, डबल अनाज की मात्रा सही होनी चाहिए। सही मात्रा नही आपूर्ति करने के संबंध में डीलरों के स्तर से गड़बड़ी/अनियमितता प्रकाश में आई है, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी समय-समय पर जांच करते रहेंगे एवं गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पीडीएस दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस भी रद्द करेंगे।


उपरोक्त जानकारी ईमेल द्वारा प्रेस कार्यालय को District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित