ताजपुर के सभी विद्यालय के शिक्षकों का आवास भत्ता नगर परिषद के अनुरूप होना चाहिए : पंकज कुमार वर्मा

 ताजपुर के सभी विद्यालय के शिक्षकों का आवास भत्ता नगर परिषद के अनुरूप होना चाहिए : पंकज कुमार वर्मा


जनक्रांति कार्यालय से सुमन सौरभ की रिपोर्ट


संगठन सदैव शिक्षकों के साथ हैं, शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : अशोक पासवान

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 दिसम्बर, 2021 )। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई ताजपुर की एक आवश्यक बैठक मध्य विद्यालय ताजपुर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर आलम की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन सचिव अशोक पासवान ने किया। बैठक में शिक्षकों के चिर प्रतिक्षित 15% वेतन वृद्धि पे फिक्सेशन पर चर्चा हुई। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद शब्बीर आलम ने कहा कि शिक्षकों का पे फिक्सेशन पारदर्शी तरीके से होना चाहिए ।

उन्होंने शिक्षकों को बिचौलियों से बचने की सलाह दी । इसके साथ ही उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय निर्धारित 08 किलोमीटर के अंदर हैं, जबकि सिर्फ वे क्षेत्र जो नगर परिषद के अंदर अधिसूचित हैं , उन्हीं विद्यालय के शिक्षकों को 06% आवास भत्ता मिलता है । जबकि अन्य विद्यालय के शिक्षकों को 04% ही भुगतेय हैं । अतः ताजपुर के सभी विद्यालय के शिक्षकों का आवास भत्ता नगर परिषद के अनुरूप होना चाहिए। सचिव अशोक पासवान ने कहा कि संगठन सदैव शिक्षकों के साथ है। किसी कीमत पर शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई ।

उक्त बैठक को बिरजू राम, राजेश कुमार, राम कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, प्रभाकर कुमार शर्मा, दीपक कुमार राम, मोहम्मद इबरार, गणेश कुमार , मोहम्मद खालिद, मोहम्मद इरशाद, रवि शेखर कुमार, दिनेश पासवान, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,  विमल कुमार, सिद्धार्थ शंकर कुमार वर्मा ,मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद अबू जैद कफिल, संजय कुमार, राजीव कुमार ,शफी अहमद , अब्दुल सलाम, कमल पासवान , सत्यनारायण पासवान, रेजा अहमद, जावेद इकबाल आदि दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित