मोहिउद्दीननगर से चौथी बार निर्विरोध प्रखंड प्रमुख बने जवाहर लाल राय को हजारों समर्थकों ने दी हार्दिक बधाई निकला सैकड़ों गाड़ियां से समर्थकों का काफिला

 मोहिउद्दीननगर से चौथी बार निर्विरोध प्रखंड प्रमुख बने जवाहर लाल राय को हजारों समर्थकों ने दी हार्दिक बधाई निकला सैकड़ों गाड़ियां से समर्थकों का काफिला


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो टीम की रिपोर्ट


जीत के बाद समर्थकों ने फुल की माला पहनाकर दिया हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 दिसंबर, 2021)। समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीननगर में हुऐ पंचायत चुनाव में निर्विरोध रुप से चौथी बार प्रखंड प्रमुख बनने से क्षेत्र के समर्थकों के बीच फैली खूशी की लहर ।

बताते हैं कि मोo नगर प्रखंड के प्रमुख के रूप में जवाहर लाल राय के निर्विरोध विजयी होने पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर,  प्रखंड अध्यक्ष मोo याहया उर्फ बरसाती, राजद अल्पसंख्यक सेल के

प्रदेश महासचिव परवेज आलम , पूर्व उप प्रमुख प्रमोद राम, रामलखन राय, सुरेन्द्र राय, अशोक राय, अनिल राय, धीरेन्द्र राय, अमरनाथ राय, दिनेश राय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है l

जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा कि जवाहर लाल राय की जीत उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सामाजिक सद्भाव के प्रति समर्पण तथा क्षेत्र में उनके द्वारा अनवरत किए गये जनता -जनार्दन की सेवा का प्रतिफल है l

जीत की खूशी को लेकर प्रखंड प्रमुख द्वारा अपने आवास पर जनता जनार्दन के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी किया गया। वहीं सैंकड़ों गाड़ियों से उनके समर्थक अनुमंडल कार्यालय से काफिला निकाल प्रखंड कार्यालय मोहिउद्दीननगर पहुंचे जहां नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख ने पत्रकारों को संबोधित किया । उन्होंने संबोधित करते हुऐ कहा की जनता जनार्दन की कृपा से चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुऐ हैं । तहेदिल से जनता को हार्दिक बधाई देते हुए नववर्ष -2022 मंगलमय हो शुभकामनाएं दिया। 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो टीम की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित