समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मुख्यमंत्री के समस्तीपुर आगमन पर नगर निगम क्षेत्र की गंदगियों को छूपाने के लिए पुरानी बस स्टैंड की कचरा के सामने खड़ा कर दिया ऊँची पंडाल

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 दिसम्बर, 2021 ) । राज्य में पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एंव बाल विवाह मुक्ति हेतू आयोजित समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत कल समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे संवोधित । जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है की समाज सुधार के नाम पर नीतीश सरकार अपना सुधार कर रहे हैं, शायद ऐ कैसा समाज सुधार अभियान हैं....ऐ एक सोचनीय विषय है की समाज बिगड़ा कब था जो आज सरकार को समाज सुधार अभियान चलाना पड़ गया और सरकारी  खजाने का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रशासनिक सुरक्षा जितना सुलभ आज देखने को राजनीतिज्ञों के आगमन पर देखी जा रही है क्या ऐसी सुरक्षा व्यवस्था समाज के लिऐ या आमखास के लिए होता है तो जवाब होगा नहीं..??

मुख्यमंत्री के आगमन के भद्देनजर जो शहर कुड़े का शहर के शक्ल में दिखाई दे रहा था वो शहर एक दिन के लिए ऐ शहर जगमग हो उठा है इसका सारा श्रेय हमारे माननीय मुख्यमंत्री को जाता हैं की शहर तो जगमगाया ही अफसरों का जेब भी गरम हो गया। आपको पता ही होगा की बिहार के प्रधान मुखिया का आगमन कल समस्तीपुर में होने जा रहा है।

राज्य के प्रधान मुखिया नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा अभियान के कार्यक्रम के तहत कल यानी 30 दिसंबर, 2021 को पुर्वाहृण 11.00 बजे में समस्तीपुर पहुंच रहे हैं जैसा जिला प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर दौरे को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रखा है। जिला प्रसाशन की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। 


एक ओर जहां समस्तीपुर में मुख्यालय में जिलाधिकारी आवास तक के रास्ते फुथपाथ और दिवार का रंग-रोगन व मरम्मत का कार्य भी अंतिम चरण में पहुंचने को है। इसी रास्ते के बीच आने वाली सरकारी बस स्टैंड की दयनीय हालत को जिला प्रशासन सुधारने के बजाय कचरे के ढेर में तब्दील कर रखा है । जहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लाखों लाख का  खर्च किया जा रहा है ।

वहीं पुरानी बस स्टैंड में लगे कुड़े कचरें के अंबार के सामने उंचा पंडाल बनाकर जिला प्रसाशन उसे छुपाने की कोशिश कर रहा है। आप तस्वीरों में साफ़ साफ़ देख सकते हैं कैसे समाहरणालय के समीप फुटपाथ और दीवारों को रंग कर सजाया जा रहा है, अगर आप आमतौर पर इस सड़क से गुजरने वाले नागरिकों में शामिल है तो जरा याद कीजिये

क्या इस से पहले कभी आप ने इस रास्ते को चमकते हुआ देखा है, नहीं न वही आपको बता दें कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस पड़ाव परिसर जो जिला समाहरणालय के ठीक सामने है वह अपनी बदहाली पर वर्षो से आंसू बहा रहा है। जिला प्रशासन के नाक के नीचे उक्त परिसर में वर्षों से अवैधानिक रूप से बनी टैक्सी स्टैण्ड के साथ ही नगर परिषद के कुड़ा-कचरा सहित पुराने ट्रैक्टर इंजन, शौचालय का प्रबंधन पड़ाव बना हुआ है, फिर भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुख्य चौक-चौराहों को चमकाया जा रहा है । वहीं सरकारी बस स्टैंड की गंदगी को हटाने के बदले उसे छिपाने की कोशिश की जा रही है। नीचे तस्वीर में देखिये किस तरह कचरे के सामने ऊंचा पंडाल खड़ा कर गंदगी को मुख्यमंत्री के नजरो से बचाने की पुर जोर कोशिश की गई है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments