खाद संकट के खिलाफ किसानों ने किया चक्का जाम
खाद संकट के खिलाफ किसानों ने किया चक्का जाम
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
खाद किल्लत से परेशान किसानों ने मंगलवार को समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र के पोखरैरा पंचायत के सिलौत दुर्गा स्थान के पास सड़क जाम कर जताया विरोध
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसंबर 2021)। खाद किल्लत से परेशान किसानों ने मंगलवार को समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र के पोखरैरा पंचायत के सिलौत दुर्गा स्थान के पास सड़क जाम कर विरोध जताया ।
जाम का नेतृत्व किसान महासभा के टिंकू यादव, रामचंद्र पासवान, सोनेलाल राय, अनील चौधरी, बिन्देश्वर राय आदि ने किया।
मौके पर किसान नेता टिंकू यादव ने कहा कि आलू, मकई, सब्जी, सरसों, गेहूं आदि फसल लगाने का माकूल वक्त है. इसके लिए खाद की जरूरत है. प्रचुर मात्रा में खाद उपलब्ध होने की बात बताई जाती है पर किसान को उपलब्ध कराने के बजाये खाद माफिया को उपलब्ध करा दिया जाता है ।
12 सौ रूपये का डीएपी 4 हजार रूपये तक की उंची दर पर बेची जा रही है । प्रखण्ड को मिला खाद दूसरे प्रखंडों एवं जिला में भेजकर कालाबाजारी कराया जा रहा है। यह किसानों के साथ घोर अन्याय है । किसान महासभा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि जल्द खाद किल्लत दूर नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा । माले नेता ने धान खरीद में नमी सीमा एवं खाता- खेसरा का अनिवार्यता समाप्त करने, दिल्ली किसान आंदोलन पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, मृत किसानों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments