विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंडल कारा में स्वंयसेवी संस्था द्वारा किया गया बंदियों के बीच कार्यशाला का आयोजन

 विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंडल कारा में स्वंयसेवी संस्था द्वारा किया गया बंदियों के बीच कार्यशाला का आयोजन 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

एड्स जागरूकता कार्यशाला को संवोधित करते स्वंयसेवी संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू मंडल कारा में बंदियों के बीच  

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर, 2021) । आशा सेवा संस्थान और मंडल कारा समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में बापू सभागार में एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया। संचालन जिला स्वयं सेवी संस्था संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव एडवोकेट संजय कुमार बबलू ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि रेड रिबन एचआईवी पॉजिटिव लोगों के साथ एकजुटता और एड्स के साथ जी रहे लोगों के लिए वैश्विक प्रतीक है। विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 01 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है।

ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार ने कहा कि जानकारी ही बचाव है। आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधीक्षक अमरेंद्र कुमार ने किया । जेल फार्मासिस्ट मोहम्मद इकबाल ने बंदियों मन में उठ रहे सवालों का जवाब दिया । मौके पर प्रयास सेवा केंद्र बेगूसराय के मुख्य कार्यकारी विकास कुमार कैब रोसरा के चर्चित युवा समाजसेवी धीरज कुमार ने भी बंदियों को संबोधित किया । विषय प्रवेश मंडल कारा के बंदी रंजीत कुमार ने किया । इस अवसर पर बंदियों के बीच एड्स जागरूकता  शपथ भी दिलाई गई । 



जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित