समस्तीपुर में सीएम नीतीश ने साफ-साफ कह दिया, कभी मत पीयो शराब, हमारा काम देखने विदेश से आती है टीम

 समस्तीपुर में सीएम नीतीश ने साफ-साफ कह दिया, कभी मत पीयो शराब, हमारा काम देखने विदेश से आती है टीम


जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट


शराबबंदी के बाद महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है । शराबबंदी को सफल बनाने में सभी लोग लगे हुऐ हैं : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसम्बर, 2021 ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों समाज सुधार अभियान चला रहे हैं । सीएम ने 22 दिसंबर को मोतिहारी से इस अभियान की शुरुआत की थी । इसी कड़ी में सीएम आज समाज सुधार अभियान के तहत समस्तीपुर में जीविका दीदियों को संबोधित किया ।  इस दौरान सीएम ने सरकार की विकास योजनाओं का बखान किया,साथ ही एक बार शराब से होने वाले नुकसान को बताया ।


समस्तीपुर के पटेल मैदान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है । शराबबंदी को सफल बनाने में सभी लोग लगे हुऐ हैं । सीएम ने शराब पीने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी को शराब पीने की इजाजत नहीं देंगे । उन्होंने कहा कि कभी मत पीयो शराब, पीने से मौत होगा । सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब से मौका मिला है काम कर रहे हैं । लोक हित में लगातार काम कर रहे हैं ।  उन्होंने कहा कि 2005 के पहले और अब में काफी बदलाव हुआ है। लॉ एंड ऑर्डर में सुधार किए हैं ।

उन्होंने कहा कि 24 नवम्बर 2005 से लगातार काम कर रहे हैं । महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है । बिहार में पंचायत में महिलाओं को आरक्षण दिया । समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मॉडल को कई राज्यों ने कॉपी किया ।

उन्होंने कहा कि बिहार के काम को देखने के लिए विदेश से टीम आयी ।  हमने जो जीविका की शुरुआत की उसको केंद्र ने आजीविका नाम से लांच किया ।  उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना की शुरुआत की । पटेल मैदान में सीएम नीतीश कुमार दहेज़ और बाल विवाह के खिलाफ भी जमकर बोले ।

उन्होंने लोगों से कहा कि दहेज़ लेने और देने वालों का विरोध करें । बाल विवाह के खिलाफ अभियान चल रहा है । सीएम नीतीश ने बताया कि कम उम्र में शादी से बौनापन की शिकायत होती है । बता दें कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों समाज सुधार अभियान चला रहे हैं ।  सीएम ने 22 दिसंबर को मोतिहारी से इस अभियान की शुरुआत की थी । उसके बाद गोपालगंज, सासाराम और मुजफ्फरपुर में अब तक मुख्यमंत्री की यात्रा हो चुकी है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित