नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 114वीं जयंती समारोह B.R. अंबेडकर आर्ट क्लासेज के द्वारा हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 114वीं जयंती समारोह B.R. अंबेडकर आर्ट क्लासेज के द्वारा हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
जब जब महापुरुषों की चर्चा होती है तो वहां पर सुभाष चंद्र बोस की चर्चा निश्चित रूप से होती है : निर्मल साहनी
बेगूसराय, बिहार( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जनवरी, 2022)। भारतीय इतिहास में सुभाष चंद्र बोस एक महान व्यक्ति और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थे पूरे भारत में वे नेता जी के नाम से विख्यात है,भारत की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान है, उनका जन्म 23 जनवरी 1897 ईस्वी को उड़ीसा के कटक में हुआ था ।
ऐसा माना जाता है कि 1945 ईस्वी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु एक प्लेन दुर्घटना में हुई थी, परंतु उनकी मृत्यु के बाद आज भी वह भारतीय लोगों के दिलों में अपनी जोश पूर्ण राष्ट्रीयता के साथ वह जीवित हैं,जब जब महापुरुषों की चर्चा होती है तो वहां पर सुभाष चंद्र बोस की चर्चा निश्चित रूप से होती है ।
देश की आजादी में इनका अहम भूमिका है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है,ऐसे मौके पर एकंबा पंचायत के शेखाटोला ग्राम स्थित B.R. अंबेडकर आर्ट्स क्लासेज के प्रांगण में संस्थान के निदेशक निर्मल सहनी के नेतृत्व में जन्म उत्सव मनाया गया ।
इस मौके पर अमृता शबनम सरस्वती, मुस्कान, आरती, अनुप्रिया तबस्सुम, निकिता, सपना, दीपा,चांदनी, कोमल, प्रियंका,अंचला इत्यादि ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments